प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता मांगेराम गर्ग के निधन पर रविवार को शोक प्रकट किया। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मांगेराम गर्ग का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एक अस्पताल में निधन हो गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘श्री मांगेराम गर्ग जी का दिल्ली से गहरा जुड़ाव था । जिस तरह उन्होंने शहर के लोगों की नि:स्वार्थ सेवा की, उससे यह नजर आता है। उन्होंने दिल्ली में भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायी।’’
Leaders like Shri Mange Ram Garg Ji are assets for any party. They work selflessly at the grassroots and touch the lives of several people through various community service initiatives. The good work Garg Ji did would continue to be remembered for years.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2019
मोदी ने कहा कि मांगेराम गर्ग जी का निधन दुखद है और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति उनकी संवेदना है। प्रधानमंत्री मोदी ने श्री मांगेराम गर्ग के साथ अपनी एक पुरानी फोटो भी ट्वीट की।
Shri Mange Ram Garg Ji had a deep connect with Delhi and that was seen in the manner in which he selflessly served the people of the city. He played a pivotal role in strengthening BJP in Delhi. His demise is saddening. My thoughts are with his family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/Zn1MNGx8Wi
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2019