यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के कंधे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ। इस तस्वीर ने युद्ध में फंसे यूक्रेन को लेकर दुनिया को एक साथ शांति के कई संदेश दे दिए हैं। आज 23 अगस्त को यूक्रेन के कीव पहुंचने पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी की स्वागत किया। दोनों नेताओं ने पहले हाथ मिलाए फिर एक-दूसरे को गले लगा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सांत्वना और हिम्मत देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके कंधे पर ना सिर्फ एक बड़े भाई की तरह हाथ रखा बल्कि उन्हें एक तरह से जल्द ही शांति स्थापित होने का भरोसा भी दे दिया। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी। और जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने कंधे पर हाथ रख राष्ट्रपति जेलेंस्की को सांत्वना दी उससे दुनिया को भरोसा हो गया है कि रूस-यूक्रेन जंग अब कुछ दिनों की बात है। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के साथ ही दुनिया अब जल्द ही इलाके में शांति की उम्मीद कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात की ये तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ कह रही हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात की ये तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हो रही है। आप भी देखिए ये तस्वीरें-