Home समाचार उत्तराखंड में हर्षिल के मुखवा में प्रधानमंत्री मोदी ने की मां गंगा...

उत्तराखंड में हर्षिल के मुखवा में प्रधानमंत्री मोदी ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 6 मार्च को उत्तराखंड में हर्षिल के मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इस जगह को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल कहा जाता है। ठंड में गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो जाने के बाद मां गंगा की मूर्ति 6 माह के लिए यहां स्थापित की जाती है। इस दौरान मुखवा गांव (मुखीमठ) में काफी चहल-पहल बनी रहती है। इन 6 महीने लोग इस जगह मां गंगा का दर्शन करने आते हैं। गंगोत्री धान में कपाट खुलने के समय लोग धूमधाम के साथ मां गंगा की मूर्ति को लेकर गंगोत्री जाते हैं। मुखवा पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्पर सिंह धामी के साथ पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां पारंपरिक लोक नृत्य से अभिभूत दिखे और उन्होंने स्थानीय कलाकारों के साथ बातचीत भी की। यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सुबह सवा नौ बजे के करीब मुखवा में मां गंगा जी की विशेष पूजा-अर्चना की। यहां मां गंगा की पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के हर्षिल में एक ट्रेक और बाइक रैली को झंडी भी दिखाई। देखिए तस्वीरें

Leave a Reply