अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जिसको लेकर वह चर्चा में हैं। लेकिन इस बार मणिशंकर अय्यर की ओर से ये बयानबाजी किसी विपक्ष के किसी नेता पर नहीं, बल्कि अपनी ही पार्टी के नेता और कभी साथ पढ़े राजीव गांधी पर की गई है। अय्यर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे कांग्रेस को सिर्फ मिर्ची ही नहीं लगेगी, बल्कि उसे लगेगा कि अय्यर ने अपनी पार्टी के बड़े नेता और गांधी परिवार के पीएण को ही भरे बाजार में ‘नंगा’ कर दिया है। दरअसल, एक इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए हैं। वे यहीं पर नहीं रुके, बल्कि उन्होंने कहा कि विदेशी यूनिवर्सिटीज से दो-दो बार फेल होने वाले राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने यह वाकई आश्चर्यजनक है। उन्होंने एक इंटरव्यू में तंज कसते हुए कहा कि राजीव गांधी उस यूनिवर्सिटी में फेल हुए हैं, जहां पर फेल होना वाकई मुश्किल है! अय्यर ने जोड़ा कि इससे आश्चर्य की बात ये है इतने कमजोर एजुकेशन रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री कैसे बनाया गया। अय्यर पहले भी कई बार बेबाक टिप्पणियां कर चुके हैं। उनकी इस टिप्पणी से कांग्रेस पार्टी की भी किरकिरी हो रही है। कई नेता इसे कांग्रेस के लिए नुकसानदेह मान रहे हैं।
थरूर राहुल से नाराज और अय्यर ने राजीव पर निशाना साधा
अभी कांग्रेस और शशि थरूर के बीच खटपट का विवाद ठंडा भी नहीं पड़ा है कि मणिशंकर अय्यर ने राजीव बम फोड़ दिया है। कुछ समय पहले थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था। दरअसल, केरल की एलडीएफ सरकार की तारीफ करने पर कांग्रेस उनसे नाराज है। इस बीच शशि थरूर भी फ्रंटफुट से खेलने लगे हैं। थरूर ने साफ-साफ कहा है कि अगर कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं है तो उनके पास विकल्प खुले हुए हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शशि थरूर ने कहा कि तिरुवनंतपुरम से चार बार सांसद चुने जाने से साबित होता है कि जनता उनकी स्वतंत्र अभिव्यक्ति का समर्थन करती है। अगर कांग्रेस को मेरी सेवाओं की जरूरत नहीं है, तो मेरे पास ‘विकल्प’ खुले हैं.’ ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर किस तरह के विकल्प की बात कर रहे हैं?
कैंब्रिज में फेल होना बहुत मुश्किल, फिर भी राजीव गांधी फेल हुए
अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी ने कांग्रेस के सियासी दरबार को गरमा दिया है। दरअसल अय्यर का एक इंटरव्यू वाला वीडियो वायर हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं, ‘जब राजीव प्रधानमंत्री बने तब मैंने सोचा ये एयरलाइन पायलट है। दो बार फेल हो चुका है, ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है।’ उन्होंने बताया कि राजीव गांधी कैंब्रिज में फेल हुए थे। अय्यर ने व्यंग्यपूर्ण शैली में कहा कि कैंब्रिज में फेल होना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि यूनिवर्सिटी सभी को पास कराने की कोशिश करती है। वह अपना ट्रैक रिकॉर्ड ठीक रखना चाहते हैं। वहां फर्स्ट डिवीजन आना आसान है, लेकिन फेल होना मुश्किल है। फिर भी राजीव गांधी फेल हो गए।
इंपीरियल कालेज में भी फेल होने वाले राजीव कैसे बने प्रधानमंत्री
मणिशंकर के मुताबिक कैंब्रिज से फेल होने के बाद राजीव गांधी ने लंदन के इंपीरियल कालेज में दाखिला लिया। दिलचस्प बात है कि राजीव वहां भी फेल हो गए थे। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है? न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में अय्यर ने कांग्रेस की कार्यशैली को उजागर करने वाले दो और किस्से बताए थे। उन्होंने बताया था कि एक बार राहुल गांधी को शुभकामनाएं भिजवाने के लिए उन्हें प्रियंका गांधी को फोन करना पड़ा था। साथ ही एक बार उन्होंने सोनिया गांधी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं तो मैडम ने कहा- ‘मैं क्रिश्चियन नहीं हूं’।
Rajiv Gandhi struggled academically, even failing at Cambridge, where passing is relatively easy. He then moved to Imperial College London but failed there as well…
Many questioned how someone with his academic record could become the Prime Minister.
Let the veil be stripped. pic.twitter.com/m9serSGQMs
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 5, 2025
मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी की पोल खोली- अमित मालवीय
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बुधवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मणि शंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शिक्षा को लेकर सवाल उठाए है। इस वीडियो में मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि राजीव गांधी को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में भी असफलता का सामना करना पड़ा, जबकि वहां पास होना आसान माना जाता है। इसके बाद वह इंपीरियल कॉलेज, लंदन गए, लेकिन वहां भी वह सफल नहीं हो सके। मणिशंकर अय्यर ने यह भी सवाल किया कि इतने कमजोर शैक्षिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री कैसे बनाया गया। इस वीडियो के नीचे वाले हिस्से में लिखा गया है- मणि शंकर अय्यर ने राजीव गांधी की पोल खोली।
मणिशंकर अय्यर बोले- गांधी परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया
करीब 3 महीने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा था- पिछले 10 साल में मुझे सोनिया गांधी से सिर्फ एक बार मिलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने ही मेरा पॉलिटिकल करियर बनाया और बर्बाद भी किया। मणिशंकर अय्यर ने अपनी किताब ‘मणिशंकर अय्यर: ए मैवेरिक इन पॉलिटिक्स में बताया कि 2024 के चुनाव में उन्हें राहुल गांधी ने टिकट नहीं दिया और उन्होंने कहा था- हरगिज मणिशंकर अय्यर को टिकट नहीं देंगे क्योंकि वो बहुत बुड्ढे हो गए हैं। अय्यर तमिलनाडु के मयिलादुथुराई सीट से तीन बार लोकसभा चुनाव जीते चुके हैं और राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।
प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री होते तो चुनाव बुरी तरह नहीं हारते
मणिशंकर अय्यर के मुताबिक प्रणब मुखर्जी को उम्मीद थी कि उन्हें देश का प्रधानमंत्री और मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनाया जाएगा। यदि मुखर्जी प्रधानमंत्री होते तो कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनाव में बुरी तरह नहीं हारती। उन्होंने कहा कि 2012 से ही कांग्रेस की स्थिति खराब थी। सोनिया गांधी बहुत बीमार पड़ गईं और मनमोहन सिंह को 6 बार बाईपास कराना पड़ा था, जिससे चुनाव में पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री एक्टिव नहीं थे। ऐसी स्थिति प्रणब मुखर्जी बखूबी संभाल सकते थे। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जानबूझकर प्रणव मुखर्जी को मौका नहीं दिया। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल किया था। इस चुनाव में भाजपा को 282 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस सिर्फ 44 सीटों पर सिमट गई थी। इसके बाद लगातार दो लोकसभा चुनाव में जनता मोदी को ही प्रधानमंत्री बना रही है।
राहुल गांधी कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं ?
मणिशंकर अय्यर ने 2004 में राहुल गांधी के साथ हुई बातचीत का एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के दौरान उनकी पत्नी सुनीत मणि अय्यर ने राहुल से कहा था कि वो मेरी बात न सुनें। अय्यर ने कहा, ‘उन्होंने (राहुल) जवाब दिया, ‘मैं हमेशा उनकी (मणिशंकर अय्यर की) बात सुनूंगा क्योंकि वह मेरे पिता के दोस्त हैं और मेरे पिता हमेशा उनकी बात सुनते थे।’ और अब वह मुझसे नहीं मिलते। न तो वह और न ही प्रियंका (गांधी वाड्रा)। सोनिया गांधी की (सेहत) ठीक नहीं है। लेकिन मैं किसी से नहीं मिल सकता। और मुझे उन्हें क्यों परेशान करना चाहिए? क्या मुझे जाकर सांसद पद मांगना चाहिए?’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के पहले भी बयानों पर विवादों में घिरे अय्यर, ऐसे 5 स्टेटमेंट…
1. कश्मीर पर PAK नीति पर फख्र – 2018 में कराची गए अय्यर ने कहा था कि उन्हें कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति पर फख्र है। वो पाकिस्तान से भी उतना ही प्यार करते हैं जितना कि हिंदुस्तान से। उन्होंने भारत को नसीहत देते हुए कहा था कि भारत को भी अपने पड़ोसी देश से प्यार करना चाहिए जैसा वो खुद से करते हैं।
2. PAK के लोग हमें दुश्मन नहीं मानते – 22 अगस्त 2023 को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान के लोग हमें दुश्मन नहीं मानते। ये हमारे लिए बहुत बड़ा एसेट (संपत्ति) है। बीते 9 साल से पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं हो रही। इससे वहां की सरकार, आर्मी पर फर्क नहीं पड़ रहा, वहां के लोग परेशान हो रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी को छोड़कर करीब-करीब हर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से बात की है।
3. PM मोदी के लिए अपमानजनक शब्द कहे थे – 2019 में मणिशंकर ने मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- जो अंबेडकर जी की सबसे बड़ी ख्वाहिश थी, उसे साकार करने में एक व्यक्ति का सबसे बड़ा योगदान था। उनका नाम था जवाहरलाल नेहरू। अब इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बातें करें, वो भी ऐसे मौके पर जब अंबेडकर जी की याद में बहुत बड़ी इमारत का उद्घाटन किया गया, मुझे लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस प्रकार की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है। इस बयान के बाद पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। दूसरी ओर इसी साल पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में लगातार दूसरी बार बहुमत में आई थी।
4. प्नधानमंत्री रहे नरसिम्हा राव सांप्रदायिक थे – अगस्त 2023 में मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को सांप्रदायिक बताया था। उन्होंने कहा था- जब बाबरी मस्जिद गिराई जा रही थी, उस दौरान नरसिम्हा राव पूजा कर रहे थे। वे भारत को हिंदू राष्ट्र बताते थे। भाजपा के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं बल्कि पीवी नरसिम्हा राव थे।
5. पाक को इज्जत दे भारत, उसके पास परमाणु बम – कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर है। इसमें वे कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है। एक सोशल मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अय्यर ने कहा था- मुझे ये समझ नहीं आता कि नरेंद्र मोदी सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, क्योंकि वहां आतंकवाद है। पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इस बम का इस्तेमाल भारत पर कर सकता है। अय्यर के इस बयान से भी कांग्रेस ने किनारा कर लिया था।