विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो विदेश मंत्री के ब्रिटेन दौरे का है। जयशंकर बुधवार, 5 मार्च को लंदन में चैथम हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे कि एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे कश्मीर पर सवाल किया। इस पर उन्होंने जो जवाब दिया उसे लोग काफी शेयर कर रहे हैं। दरअसल में पाकिस्तानी पत्रकार निशार ने सवाल किया कि ‘कश्मीर के लोग विरोध कर रहे हैं क्योंकि भारत ने कश्मीर पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति शांति समझौतों को लेकर दिलचस्पी रखते हैं, क्या पीएम मोदी उनसे अपनी दोस्ती का इस्तेमाल कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए कर सकते हैं? 70 लाख कश्मीरियों को कंट्रोल करने के लिए 10 लाख सैनिक तैनात हैं।’ इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि ‘कश्मीर में वास्तव में हमने ज्यादातर मुद्दों को हल करने के लिए बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि 370 को हटाना पहला कदम था। फिर, कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना, यह दूसरा कदम था। तीसरा चरण था चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ। मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी है, जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का समाधान हो जाएगा।’
POJK भारत को वापस मिलते ही खत्म हो जाएगा कश्मीर का मसला: एस. जयशंकर
पत्रकार – क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों का उपयोग कर सकते हैं ?
एस. जयशंकर-
1. मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक… pic.twitter.com/Eard5n8HXW— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) March 6, 2025
विदेश मंत्री के इस जवाब के बाद पाकिस्तानी पत्रकार सन्नाटे में आ गया और चुपचाप बैठ गया। इस बयान को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर जयशंकर का जय-जय कर रहे हैं। आप भी देखिए लोग किस तरह से सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं…
पाकिस्तानी पत्रकार सवाल पूछकर बहुत ख़ुश था कि क्या ग़ज़ब सवाल पूछ लिया कश्मीर पर.. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 30 सेकेंड से कम में निपटा दिया भाई को 😂😂
pic.twitter.com/YXxb72ilDX— Sushant Sinha (@SushantBSinha) March 6, 2025
निसार कश्मीर के बारे में सवाल पूछकर एस जयशंकर को “नर्वस” करना चाहते थे 😂😂
एस जयशंकर ने जवाब दिया कि वह पीओके की वापसी का इंतजार कर रहे हैं और इसके साथ ही कश्मीर के सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे. 🔥🔥🔥
बहुत ही तगड़ा- गर्दा उड़ा दिए जयशंकर साहब 💪 pic.twitter.com/eSkTVpqgWO
— ocean jain (@ocjain4) March 6, 2025
कश्मीर पर ‘पाकिस्तानी पत्रकार’ के सवाल का ग़ज़ब जवाब दे गए जयशंकर जी
उन्होंने कहा :- पाकिस्तान द्वारा चुराए गए कश्मीर के हिस्से के वापस आने का इंतजार है.
जब ये हो जाएगा, मैं विश्वास दिलाता हूँ कश्मीर समस्या का समाधान हो जाएगा। 😂🔥 pic.twitter.com/M6xdytBrsP
— Apurva Singh (@iSinghApurva) March 6, 2025
मोदी की टीम में ये यूं ही शामिल नहीं है😂
ये भी फ्लावर नहीं फायर है 🔥🔥🔥
एस जयशंकर से कश्मीर पर सवाल पूछा पत्रकार ने तो एस जयशंकर ने जवाब दिया कि वह पीओके की वापसी का इंतजार कर रहे हैं और इसके साथ ही कश्मीर के सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे.😂😂
दलाल पत्रकार चुप pic.twitter.com/tmTGj9SMTz— Yati Sharma (@yati_Official1) March 6, 2025
Nisaar wanted to make S Jaishankar “nervous” by asking a question about Kashmir 😂😂
S Jaishankar replied that he is waiting for the return of PoK and with that all issues of Kashmir will be solved. 🔥🔥🔥
He is the best EAM India has ever had. pic.twitter.com/eyeSxULwar
— Incognito (@Incognito_qfs) March 6, 2025
“The part we are waiting for is the return of the stolen part of Kashmir, which is under Illegal Pakistani occupation. When that is done, I assure you, Kashmir is solved”, EAM Dr S Jaishankar’s response to a question by Pakistani journo on Kashmir at UK’s Chatham House. https://t.co/uGchrnvy2l pic.twitter.com/wq7e8Bcutu
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 5, 2025
Tarek Fateh used to say about Pakistan. “How can a country produce so many πectums”
One such πectum asked EAM Jaishankar about Kashmir, listen it pic.twitter.com/CAalh3PSYX— Mihir Jha (@MihirkJha) March 6, 2025