Home समाचार अमेरिकी राष्ट्रपति के थैंक्यू पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मुश्किल वक्त में...

अमेरिकी राष्ट्रपति के थैंक्यू पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मुश्किल वक्त में दोस्त करीब आते हैं, मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे

SHARE

कोरोना वायरस संकट पर भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा मिलने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्यू इंडिया कहा। इसपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं कि इस तरह के समय में दोस्त और करीब आते है। भारत और अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत है। भारत कोरोना महामारी के खिलाफ मानवता की लड़ाई में हरसंभव मदद करेगा। हम लोग मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे।

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट संदेश में भारत और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘असाधारण समय में दोस्तों के बीच निकटतम सहयोग की आवश्यकता रहती है। भारत और भारत के लोगों को धन्यवाद। इसे भुलाया नहीं जाएगा। कोरोना से लड़ने में प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ भारत बल्कि मानवता की मदद की है। इस मजबूत नेतृत्व के लिए आपका धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।”

Leave a Reply