प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार, 5 फरवरी को प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। भगवा वस्त्र पहने प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में डुबकी लगाने के बाद प्रणाम करते हुए भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। प्रधानमंत्री ने महाकुंभ में ये स्नान माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि को की है। इसे धार्मिक दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है।। गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि को स्नान-ध्यान करना विशेष महत्व रखता है। प्रधानमंत्री ने त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के बाद मंत्रों का जाप करते हुए मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर मंत्रों का जाप भी किया। मां गंगा की पूजा के दौरान उन्होंने पुष्प अर्पित किए और गंगा आरती भी की। महाकुंभ में डुबकी लगाने और पूजा-अर्चना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आप भी देखिए तस्वीरें-