प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी, 2025 को सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के आठवें संस्करण में दुनियाभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे। इस बार परीक्षा पे चर्चा का आयोजन नए अंदाज में किया जा रहा है। इस बार देश- विदेश के करोड़ों छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई प्रमुख हस्तियों से भी मार्गदर्शन मिलेगा।
This year, Pariksha Pe Charcha is getting a next-level upgrade!
It’s not just PM @narendramodi—a power squad is joining in with wisdom, motivation, and some serious life hacks!
🎤 @SadhguruJV‘s wisdom
🎬 @deepikapadukone‘s confidence boost
🥊 @MangteC’s winning mindset
…and… pic.twitter.com/fwZSRDJuXi— MyGovIndia (@mygovindia) February 6, 2025
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में इस बार छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, मशहूर खिलाड़ी मैरी कॉम, अवनी लेखरा, आहार और पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, फूडफार्मर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेकनिकल गुरुजी और राधिका गुप्ता जैसी हस्तियों से तनाव मुक्त रहने का मंत्र मिलेगा।
इस बार पीपीसी 2025 आठ एपिसोड में एक नए रोमांचक प्रारूप में होगा। प्रधानमंत्री के साथ पहली बातचीत सीधे दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित की जाएगी। पीपीसी के अगले 7 एपिसोड में विभिन्न क्षेत्रों के विख्यात लोग छात्रों को कई पहलुओं पर मार्गदर्शन कर अपने अनुभव को साझा करेंगे। ये एपिसोड इस प्रकार हैं-
1. खेल और अनुशासन: एमसी मैरीकॉम, अवनी लेखरा और सुहास यतिराज अनुशासन के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण, दृढ़ता और तनाव प्रबंधन के बारे में बात करेंगे।
2. मानसिक स्वास्थ्य: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर चर्चा करेंगी।
3. पोषण: शोनाली सबरवाल और रुजुता दिवेकर स्वस्थ खान-पान की आदतों और शैक्षणिक सफलता में अच्छी नींद की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी। फूड फार्मर के नाम से मशहूर रेवंत हिमात्सिंगका स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में जानकारी देंगे।
4. प्रौद्योगिकी एवं वित्त: टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी और राधिका गुप्ता बेहतर शिक्षा और वित्तीय साक्षरता के लिए प्रौद्योगिकी को एक उपाय के रूप में तलाशेंगे।
5. रचनात्मकता और सकारात्मकता: एक्टर विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को नकारात्मक विचारों को देखने और छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे सकारात्मक मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा।
6. जाग्रत और मानसिक शांति: आध्यात्मिक गुरु सदगुरु छात्रों को मानसिक स्पष्टता और ध्यान बनाए रखने में मदद करने के लिए व्यावहारिक जाग्रत तकनीकें साझा करेंगे।
7. सफलता की कहानियां: यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई आदि विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर्स के साथ-साथ पीपीसी के पिछले संस्करण के प्रतिभागी बताएंगे कि कैसे परीक्षा पे चर्चा ने उनकी तैयारी रणनीतियों को प्रभावित किया और उन्हें प्रेरित किया।
इस वर्ष देश भर से 36 छात्रों का चयन किया गया है। ये छात्र सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से हैं। इनमें से कुछ छात्र प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के पूर्व छात्र हैं। ये छात्र प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करेंगे।
परीक्षा देने वाले छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा पे चर्चा 2025 देखने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ वापस आ गई है और वह भी एक नए और जीवंत प्रारूप में! सभी #ExamWarriors, उनके अभिभावकों और शिक्षकों से #PPC2025 देखने का आग्रह, जिसमें तनाव मुक्त परीक्षाओं के विभिन्न पहलुओं को कवर करने वाले 8 बहुत ही दिलचस्प एपिसोड शामिल हैं!
‘Pariksha Pe Charcha’ is back and that too in a fresh and livelier format!
Urging all #ExamWarriors, their parents and teachers to watch #PPC2025, consisting of 8 very interesting episodes covering different aspects of stress free exams! pic.twitter.com/GzgRcqO3py
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2025
इसका आयोजन देश भर में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने से पहले किया जा रहा है। इस बार परीक्षा पे चर्चा के 8वें संस्करण ने रजिस्ट्रेशन के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस बार 3.56 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिसमें 3.3 करोड़ छात्र, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं। यह 7वें संस्करण के 2.26 करोड़ पंजीकरण से 1.3 करोड़ ज्यादा है। यह इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को दर्शाता है। इसका ऑनलाइन पंजीकरण 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक चला था।
परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए देशभर के बच्चों में भारी उत्साह।
आइए ऐसी ही एक छात्रा से सुनें…#PPC2025 #ParikshaPeCharcha #PPC pic.twitter.com/4pM52fkAwF
— MyGov Hindi (@MyGovHindi) February 4, 2025
परीक्षा पे चर्चा न सिर्फ एक लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया है, बल्कि यह एक ‘जन आंदोलन’ में भी बदल गया है। इस जन आंदोलन को और मजबूत करने के लिए, 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस से 23 जनवरी 2025 नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक स्कूल स्तर पर कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इन गतिविधियों का मकसद छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को परीक्षा पे चर्चा को एक उत्सव के रूप में मनाने में शामिल करना था। इसमें कुल 1.42 करोड़ छात्र, 12.81 लाख शिक्षक और 2.94 लाख स्कूलों ने भाग लिया।
परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत 16 फरवरी, 2018 को हुई थी। इसके बाद इसका आयोजन 29 जनवरी 2019, 20 जनवरी 2020, 7 अप्रैल 2021, 1 अप्रैल 2022, 27 जनवरी 2023 और 29 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में किया जा चुका है। परीक्षा पे चर्चा 2025 न केवल बोर्ड की परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा छात्रों का तनाव दूर करने में मदद करता है, बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने का भी अवसर प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अनूठे संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ की संकल्पना की है। इसमें देश के साथ-साथ विदेशों से भी छात्र, अभिभावक, शिक्षक परीक्षा की वजह से होने वाले तनाव को दूर करने और जीवन को उत्सव की तरह जीने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बातचीत करते हैं। यह कार्यक्रम पिछले सात वर्षों से शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह आठवां संस्करण है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्र-छात्राओं, पैरेंट्स और टीचर्स से परीक्षा को लेकर चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बच्चों को ना सिर्फ परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए टिप्स देते हैं, बल्कि कथा,कहानियों और उदाहरणों के जरिए प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।