Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी का पहला पॉडकास्ट: समझाया राजनीति का मतलब, कहा- एंबिशन नहीं,...

प्रधानमंत्री मोदी का पहला पॉडकास्ट: समझाया राजनीति का मतलब, कहा- एंबिशन नहीं, मिशन जरूरी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभी तक हजारों इंटरव्यू दिए हैं, लेकिन उन्होंने पहली बार किसी पॉडकास्ट में हिस्सा लिया है। शुक्रवार 10 जनवरी को उनके पॉटकास्ट का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया। जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ तमाम मुद्दों पर बात की है। लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है वो राजनीति से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ने साथ कहा है कि राजनीति युवाओं के लिए एंबिशन नहीं, मिशन होना चाहिए। जेरोधा के को-फाउंडर के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि पॉलिटिक्स का मतलब चुनाव नहीं है। पॉलिटिक्स का मतलब हार-जीत नहीं है। पॉलिटिक्स का मतलब सत्ता नहीं है। वो उसका एक पहलू है। आप पॉलिसी मेकिंग में होते हैं तो बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं। नीतियों को एग्जीक्यूट करके आप स्थितियां बदले बदल सकते हैं। राजनीति में अगर आप अच्छे निर्णय और सही समय पर निर्णय करते हैं तो बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने राजनीति का मतलब समझाते हुए कहा कि राजनीति में मैं या मेरा नहीं होता है। यहां पर नेशन फर्स्ट होता है। समाज भी नेशन फर्स्ट वाले व्यक्ति को भी स्वीकार करता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञ बनना एक बात और राजनीति में सफल होना दूसरी चीज है। इसके लिए लगन और समर्पण जरूरी है। जनता के सुख-दुख के साथी होने चाहिए। आपका वास्तव में टीम प्लेयर होना जरूरी है। आप दूसरों पर हुक्म चला कर चुनाव जीत भले ही जाएं, लेकिन सफल राजनेता नहीं बन सकते हैं।

देखिए पूरा वीडियो-

Leave a Reply