Home समाचार जब पत्रकारों ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा एक ही तो दिल है...

जब पत्रकारों ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे- देखिए वायरल वीडियो

SHARE

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी तेज है। सियासी पारा चढ़ा गया है, लेकिन दिल्ली में जारी कड़ाके की ठंड के बीच आम लोगों को चुनाव से जुड़ी हर खबर पहुंचाने के लिए पत्रकार जी-जान से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार, 10 जनवरी की शाम उम्मीदवारों का नाम तय करने ले किए हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को कवर करने के लिए भी काफी संख्या में पत्रकार आए थे। बीजेपी की इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी का काफिला मुख्यालय पहुंचते ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मुख्यालय के अंदर जाने के पहले पत्रकारों के पास पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर खड़े रिपोर्टर्स और कैमरामैन से उनका हालचाल पूछा और उनसे बात भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों से ठंड में अपना ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ‘आप सभी को 2025, मकर संक्रांति और लोहड़ी की शुभकामनाएं। ठंड में संभालिए भई आप लोग। कुछ सिर पर रखिए।’

प्रधानमंत्री मोदी के इस व्यवहार से वहां मौजूद रिपोर्टर और कैमरामैन काफी खुश हुए और उन्होंने भी पीएम मोदी को नए साल की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी और पत्रकारों के बीच की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग प्रधानमंत्री मोदी के व्यवहार की काफी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पत्रकार कह रहे हैं कि एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे।

Leave a Reply