Home समाचार इंडिया-ईयू की साझेदारी विश्व में शांति और स्थिरता के लिए उपयोगी- प्रधानमंत्री...

इंडिया-ईयू की साझेदारी विश्व में शांति और स्थिरता के लिए उपयोगी- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15वें भारत-यूरोपीय संघ सम्मलेन में भारत-ईयू को नेचुरल पार्टनर बताते हुए कहा कि हमारी पार्टनरशिप विश्व शांति और स्थिरता के लिए उपयोगी है और यह वास्तविकता आज की वैश्विक स्थिति में और भी स्पष्ट हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडिया-ईयू समिट में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण हमें मार्च में इंडिया-ईयू समिट स्थगित करनी पड़ी थी। अच्छी बात है कि आज हम वर्चुअल माध्यम से मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं भी भारत और ईयू के सम्बन्धों को और विस्तृत और गहरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इस के लिए हमें एक दीर्घ-कालीन रणनीति अपनानी चाहिए। इसके साथ-साथ एक एजेंडा बनाना चाहिए, जिसे निर्धारित समय-सीमा में कार्यान्वित किया जा सके।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम दोनों लोकतंत्र, बहुलवाद, समावेशिता, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के लिए सम्मान, बहुपक्षवाद, स्वतंत्रता और पारदर्शिता जैसे सार्वभौमिक मूल्यों को साझा करते हैं। आज हमारे नागरिकों की सेहत और समृद्धि, दोनों ही चुनौतियों का सामना कर रहें हैं। ऐसे में भारत-ईयू साझेदारी आर्थिक पुनर्निर्माण में और एक मानव-केंद्रित और मानवता-केंद्रित वैश्विकरण के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि इस वर्चुअल समिट के माध्यम से हमारे सम्बन्धों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि तत्कालीन चुनौतियों के अलावा जलवायु परिवर्तन जैसी दीर्घकालीन चुनौतियां भी हम दोनों के लिए ही प्राथमिकता हैं। भारत में रिन्यूवल एनर्जी के उपयोग को बढ़ाने के हमारे प्रयत्नों में हम यूरोप के निवेश और तकनीक का आमंत्रण करते हैं।

Leave a Reply