पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी संरक्षण मिलने से अपराधी सरगनाओं के हौसले बुलंद है। वे खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लुधियाना में पंजाब पुलिस ने हथियारों के साथ आम आदमी पार्टी के युवा नेता दीपक गोयल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों से हुई पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। इनका संबंध आम आदमी पार्टी के विधायक मनविंदर ग्यासपुरा से है और हथियारों की तस्करी के तार पाकिस्तान जुड़ते नजर आ रहे हैं।
#Punjab: #AAP worker, 2 others held with 6 #illegal weapons. #BJP questions #Bhagwantmann govt#viral #pistol #news #UnMuteIndia
Subscribe to our YouTube page: https://t.co/bP10gHsZuP pic.twitter.com/tEAeW9ing6
— UnMuteINDIA (@LetsUnMuteIndia) February 2, 2023
दरअलस खन्ना पुलिस ने आम आदमी पार्टी के युवा नेता दीपक गोयल निवासी (मलौद) को उसके दो साथियों आकाशदीप सिंह निवासी अहमदगढ़ और परमिंदर सिंह निवासी सहारन माजरा को जिला लुधियाना से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 6 अवैध पिस्तौल, 22 राउंड गोली व 2 गाड़ियां बरामद कर मामला दर्ज किया। पहले गिरफ्तार आकाशदीप सिंह और परमिंदर सिंह से पूछताछ में आप नेता दीपक गोयल के नाम का खुलासा हुआ। जब पुलिस ने दीपक गोयल के ठिकाने पर छापेमारी की, तो उसके पास से 5 पिस्टल बरामद किए गए।
खन्ना के एसएसपी हरीश दाम्यिा ओमप्रकाश ने बताया कि मलौद पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन मलौद जीटी रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी नाके पर आकर रुकी। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो आरोपी आकाशदीप सिंह की गाड़ी से एक ग्लॉक पिस्टल (जो यूनिक होती वह सिर्फ पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास होती है)। ओमप्रकाश के पास ये पिस्टल कैसे पहुंचा, ये बड़ा जांच का विषय है। पुलिस को संदेह है कि सीमा पार पाकिस्तान से भी हथियार सप्लाई किए जा सकते हैं। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
एक साल पहले दीपक गर्ग को विधायक मनविंदर ग्यासपुरा ने मंत्री जरनैल सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल करवाया था। इसके बाद से दीपक पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रुप से भाग ले रहा था।। उसकी विधायक ग्यासपुरा के साथ आप पार्टी में शामिल होने की फोटो भी खूब वायरल हो रही है। मामले में एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों का संबंध सुखप्रीत बुड्ढा गैंगस्टर के साथ निकला है। इन लोगों ने कई लोगों को मारने की प्लानिंग की थी, जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता है।
आम आदमी पार्टी के नेता दीपक गोयल की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर पंजाब सरकार पर तंज कसा है। पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा, ‘पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो गई है। अपराधियों से लेकर नशा माफिया तक, आरपीजी हमले से लेकर मूसेवाला की हत्या तक, AAP सीधे तौर पर जिम्मेदार है। आप विधायक का करीबी आप कार्यकर्ता अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुआ है, हथियार पाकिस्तान से आपूर्ति किए जाने का संदेह है’।
Law & Order in Punjab totally destroyed. From free run to criminal gangs to Nasha mafia,RPG attack to Moosewala killing.
AAP directly responsible -AAP worker close to AAP MLA arrested with illegal weapons suspected to have been supplied from Pakistan!
THIS IS THEIR TRUE FACE pic.twitter.com/CHSz2qPb4M
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) February 2, 2023