Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में किया ट्वीट, कहा- भारत...

प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में किया ट्वीट, कहा- भारत आपकी आगवानी के लिए उत्साहित

SHARE

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करने के लिए भारत उत्साहित है। अमेरिकी राष्ट्रपति 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने टि्वटर पर कहा, ‘‘भारत डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करने के लिए उत्साहित है। यह सम्मान की बात होगी कि वह कल हमारे साथ होंगे, जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम से होगी।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह बात कही, जिसमें रूपाणी ने कहा था, ‘पूरा गुजरात एक आवाज में कहता है- नमस्ते ट्रम्प।’ इससे पहले 11 फरवरी को प्रधानमंत्री ने ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के लिए ‘वेलकम ट्वीट’ किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि ‘डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत का दौरा करेंगे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा विशेष है तथा यह भारत अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम होगा।’

वहीं ट्रंप ने कहा था कि वह इस माह अपनी भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं और उन्होंने संकेत दिए थे कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। व्हाइट हाउस द्वारा ट्रंप की भारत यात्रा की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद राष्ट्रपति ने कहा था, ‘वह (मोदी) बहुत अच्छे इंसान हैं और मैं भारत जाने को उत्सुक हूं। हम इस माह अंत में जाएंगे।’

Leave a Reply