Home चुनावी हलचल मोदी लहर: ओवैसी के गढ़ हैदराबाद के बाद बीजेपी ने असम स्थानीय...

मोदी लहर: ओवैसी के गढ़ हैदराबाद के बाद बीजेपी ने असम स्थानीय निकाय चुनावों में लहराया परचम

SHARE

देश में आज भी मोदी लहर कायम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता लोगों के सर चढ़कर बोलती है। चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव या फिर स्थानीय निकाय चुनाव। बीजेपी पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है। बीजेपी एक के बाद एक चुनाव जीतती जा रही है। अब असम में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है। साल 2015 के बीटीसी चुनाव में सिर्फ एक सीट जीतने वाली बीजेपी ने इस बार नौ सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ी बढ़त बनाई है। बीजेपी की सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को 12 सीटें मिली है।

बीजेपी और गठबंधन सहयोगियों के इस बेहतर प्रदर्शन पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि एनडीए नॉर्थ ईस्ट के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। यूपीपीएल और बीजेपी को असम बीटीसी चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए बधाई और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बहुत शुभकामनाएं। एनडीए में अपना विश्वास रखने के लिए लोगों का बहुत धन्यवाद।

असम में छह महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हुए बोडोलैंड परिषद चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके पहले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर बीजेपी ने केसीआर की पार्टी टीआरएस को स्पष्ट बहुमत हासिल करने से रोक दिया। हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के मजबूत गढ़ पुराने हैदराबाद में बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया। चुनाव भले ही नगर निगम का हो, लेकिन जिस आक्रमकता से बीजेपी यहां चुनाव लड़ी है उससे ओवैसी की पार्टी पस्त हो गई है। 2016 में सिर्फ चार सीटें हासिल करने वाली बीजेपी ने इस बार 150 में से 48 सीटों पर अपना परचम लहरा दिया। यहां टीआरएस को 56 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 44 सीटों पर जीत मिली। जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 सीट आई।

बीजेपी अब पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भी पैठ बना रही है। खास बात यह है कि ये इलाके मुस्लिम बहुल और गैर हिंदी हैं। यह चुनाव इन इलाकों में पैठ बनाने की बीजेपी के प्‍लान में एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकते हैं। बीजेपी इन इलाकों में जनाधार बढ़ाने के साथ वोट प्रतिशत भी बढ़ा रही है। इस कामयाबी का असर ये भी होगा कि पार्टी को इसके पड़ोसी राज्यों में पैर पसारने में आसानी रहेगी।

Leave a Reply