दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। मनीष सिसोदिया शराब घोटाले को लेकर जेल में है। शराब घोटाले में जेल जाने के बाद केजरीवाल सरकार में शराब और शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे सिसोदिया को इस्तीफा देने पड़ा। लेकिन खुद को बचाने के लिए वे शराब घाटोले की जगह स्कूलों को लेकर अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश करते रहते हैं। इसी सिलसिले में 8 मार्च को होली के दिन शाम में सिसोदिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। सिसोदिया के इस ट्वीट में लिखा, ‘आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।’
दिल्ली के पूर्व शराब मंत्री के जेल में होते हुए भी इस ट्वीट के आने से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल करने लगे कि क्या वह जेल में मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं? लोग जेल में मनीष सिसोदिया के पास फ़ोन पर सवाल करने के साथ यह भी बताने लगे कि सिसोदिया शिक्षा मंत्री के रूप में जेल नहीं गए हैं, बल्कि शराब घोटाले के कारण अंदर गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर आरटीआई का हवाला देते हुए यह भी कह रहे हैं कि केजरीवाल के राज में दिल्ली में एक भी नए स्कूल नहीं बने हैं। ऐसे में जेल में बंद होने का बाद भी इस ट्वीट से सिसोदिया ही नहीं पूरी आम आदमी पार्टी की किरकिरी हो रही है।
जेल में मनीष सिसोदिया के पास फ़ोन ? https://t.co/7wKnAJWBea
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) March 9, 2023
आज गुप्ता जी का ये मेसेज आया , जरा पढ़िए :
मुझे रिवाल्वर के लाईसेंस लेने का शौक चर्राया, तो 2 सेट अप्लिकेशन डाल दी , जिसकी एक प्रति “एसएसपी” के द्वारा क्राईम हिस्ट्री और एक प्रति “एसडीएम” के माध्यम फाइनेंशियल करप्शन वेरीफाई की जाती है।
और हमारे क्षेत्र के थाने में वेरिफिकेशन… https://t.co/GjlyoraBNy
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 9, 2023
शराब मंत्री जेल से फ़ोन चलाता हुआ
— Deepak Arora (@iAroraDeepak) March 8, 2023
कैसे शिक्षा मंत्री हो आज आपको सबसे पहले होली की शुभकामनाएं देनी थी दिल्लीवालों ओर बच्चों को और आप ये जेल बंद स्कूल बंद के ट्वीट कर रहे हो।
— 🇮🇳 Manish Jain 🇮🇳 (@manishssethia) March 8, 2023
स्कुल का तो पता नहीं. लेकिन गली गली में, स्कूल के पास, मंदिर के पास शराब के ठेके खोलने की वजह से, वो भी अवैध रूप से महाशय की गिरफ्तारी हुई हैं.
और जनाब जेल में अब मोबाइल चलाना allow हो गया क्या ?
— Gyanendra Giri (@iGyanendraGiri) March 8, 2023
Who is twitting?
— Bhargav Mitra (@bhargav_mitra) March 9, 2023
This is RTI pic.twitter.com/u3irQCGoWH
— Rishi Bagree (@rishibagree) March 9, 2023
यह नाटक नहीं चलेगा साहब ॥ घर घर नल की जगह गली गली शराब की दुकान खोली थी आपने ॥
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त ) (@duttabhishek) March 8, 2023
इतना दिमाग अगर शराब नीति बनाते हुए सोच लेते तो आज यह दिन देखना ना पड़ता #SharabiMantri
— Rannvijay Singh Lochav (@RannvijayLochav) March 8, 2023
शराब के दुकान को स्कूल के नाम से बुलाते हैं?
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) March 8, 2023
आज तक सुना था आज देख लिया कि कैसे चोर, भ्रष्टाचारी, शिक्षा को ढाल बनाकर अपने पापों से बचने की कोशिश कर रहा है
सबको पता है कि जेल शराब नीति में भ्रष्टाचार करने के कारण हुई है, इसमें शिक्षा से उसका कोई वास्ता नहीं है
जेल में VIP सुविधा में ट्वीट की भी अनुमति दी गई है क्या.?
— Vibhuti Singh (@VibhutiSinghIND) March 8, 2023
पहली बार ऐसा हुआ है स्कूल का मंत्री , दारू घोटाले में अंदर गया है
— Ajendra Satyadev Sharma (@Ajendra24BJP) March 9, 2023
आप शराब घोटाले में जेल गए है। लगता है ज़्यादा नशा है शराब का इसलिए याद दिलाया। शिक्षा के नाम पर अन्य मंत्रालय में घोटाला करके बच नही सकते।
— Shweta Singh 🇮🇳 (@brand_shweta) March 8, 2023
आज तक देश ने भी कभी नही सुना की शिक्षा मंत्री शराब मंत्री भी हो और वो भी एक पर एक बोतल फ्री देने वाला ,,
पर आप लोग राजनीति बदलने आए थे हो सकता है आप लोग दलाली करके की राजनीति को बदले— पवन पंडित (@Real_pawan1) March 8, 2023
अब जेल में ठेका मत खुलवा देना
— Kumar (@IPrasu0007) March 8, 2023
— 🇮🇳AJ (@warrior_soul13_) March 8, 2023