Home समाचार जेल में मनीष के पास फोन? केजरीवाल के पूर्व शराब मंत्री सिसोदिया...

जेल में मनीष के पास फोन? केजरीवाल के पूर्व शराब मंत्री सिसोदिया के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। मनीष सिसोदिया शराब घोटाले को लेकर जेल में है। शराब घोटाले में जेल जाने के बाद केजरीवाल सरकार में शराब और शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे सिसोदिया को इस्तीफा देने पड़ा। लेकिन खुद को बचाने के लिए वे शराब घाटोले की जगह स्कूलों को लेकर अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश करते रहते हैं। इसी सिलसिले में 8 मार्च को होली के दिन शाम में सिसोदिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। सिसोदिया के इस ट्वीट में लिखा, ‘आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।’

दिल्ली के पूर्व शराब मंत्री के जेल में होते हुए भी इस ट्वीट के आने से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल करने लगे कि क्या वह जेल में मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं? लोग जेल में मनीष सिसोदिया के पास फ़ोन पर सवाल करने के साथ यह भी बताने लगे कि सिसोदिया शिक्षा मंत्री के रूप में जेल नहीं गए हैं, बल्कि शराब घोटाले के कारण अंदर गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर आरटीआई का हवाला देते हुए यह भी कह रहे हैं कि केजरीवाल के राज में दिल्ली में एक भी नए स्कूल नहीं बने हैं। ऐसे में जेल में बंद होने का बाद भी इस ट्वीट से सिसोदिया ही नहीं पूरी आम आदमी पार्टी की किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply