Home समाचार मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही अब कांग्रेस में ‘पैसे दो-टिकट लो’...

मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही अब कांग्रेस में ‘पैसे दो-टिकट लो’ का खुलेआम शुरू हुआ सौदा, कर्नाटक कांग्रेस ने टिकट पाने के इच्छुक लोगों से दो लाख रुपये मांगे, एससी-एसटी को छूट का मजाक भी

SHARE

कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक से हैं और कर्नाटक में ही ‘लूट कांग्रेस’ ने अपना असली रूप दिखाया है। इस लोकतांत्रिक देश में जनता की आवाज बनने के लिए, जनप्रतिनिधि बनने के लिए कर्नाटक में अब कांग्रेसी नेताओं को बकायदा फीस देनी होगी। दिखाने भर के लिए फीस को पांच हजार रुपये रखी गई है, लेकिन चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को फीस से साथ ही दो लाख रुपये भी देने होंगे। दिलचस्प तथ्य यह है कि कर्नाटक वही राज्य हैं, जहां राहुल गांधी यात्रा करके आए हैं। सियासी हलकों में कयास हैं कि टिकट बेचने का फार्मूला क्या राहुल ने ही अपनी यात्रा के दौरान दिया है? क्योंकि इस दक्षिण भारतीय राज्य में चुनाव तो 2023 में  होंगे, लेकिन पार्टी ने अभी से तैयारियों को आकार देती नजर आ रही है। कांग्रेस ने खुलेआम लूट और इस अंधी कमाई को पार्टी उम्मीदावारों की मदद से फंड जुटाने की कोशिश का नाम दिया है।नता की आवाज बनने के लिए कर्नाटक में अब कांग्रेसी नेताओं को फीस भरनी होगी
हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शुक्र मना रहे होंगे कि मल्लिकार्जुन खड़गे और पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन गए। वरना कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को लूटने की कोशिश हिमाचल प्रदेश चुनाव से भी हो सकती थी। खबरें हैं कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभी से प्रदेश इकाई से प्रत्याशियों के नामों की सूची बनाने के लिए कहा है। साथ ही कमाई के लिए दो लाख की वसूली की बात को भी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। ताकि कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का मन बना रहे सभी राज्यों को संदेश जाए कि टिकट अब यूं ही नहीं मिलेगी। इसके लिए पार्टी प्रत्याशियों को अपनी अंटी ढीली करनी पड़ेगी।आवेदन के साथ 2 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और 5 हजार रुपये आवेदन शुल्क
हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस कर्नाटक की ओर भी देख रही है। जहां फंड जुटाने के नाम पर वसूली के लिए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि उन्हें और अन्य इच्छुक उम्मीदवारों को टिकट के लिए आवेदन करते वक्त 2 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आवेदन का खर्च 5 हजार रुपये अलग होगा। यह आवेदन 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच दाखिल किए जाने हैं। साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 50 फीसदी की छूट रहेगी।अगले साल चुनाव लड़ने के इच्छुक अपना आवेदन कांग्रेस कार्यालय में जमा करें
कर्नाटक में कांग्रेस पिछले कई महीनों से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। लगातार हार का मुंह देख रही कांग्रेस ने इतने पहले से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस के कर्नाटक प्लान में फंड की कोई कमी न हो इसके लिए यहां उसने टिकट पर फीस लगाने का निर्णय किया है। कर्नाटक कांग्रेस ने कहा कि जो कोई भी पार्टी के नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें फीस के तौर पर 2 लाख रुपये देने ही होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की सारी तैयारियां चल रही हैं। जो लोग कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनके लिए हम आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं, जो इच्छुक हैं वे आवेदन कांग्रेस कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

SC-ST के आवेदकों के लिए 50 प्रतिशत की छूट का ‘नाटक’
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी स्तर पर यह तय किया गया है कि विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए आवेदन शुल्क 5,000 रुपये है। साथ ही सामान्य श्रेणी के आवेदकों को आवेदन जमा करते समय 2 लाख रुपये का डीडी और सदस्यता विवरण संलग्न करना होगा। इतना ही नहीं कांग्रेस एससी-एसटी आवेदकों से भी टिकट देने के नाम पर लाखों रुपये वसूल करेगी। बक किसी नौकरी की तर्ज पर ही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 50 प्रतिशत की छूट देने का नाटक किया गया है।  उन्हें 1 लाख रुपये का डीडी जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारी पार्टी से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, मौजूदा विधायकों सहित जो टिकट चाहते हैं, उन्हें आवेदन करना होगा।

टिकट बेचने से एकत्रित धनराशि से कर्नाटक कांग्रेस बनाएगी पार्टी का नया भवन
प्रदेश अध्यक्ष से जब टिकटों की एवज में वसूली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि रुपयों का इस्तेमाल नए पार्टी भवन के निर्माण, पार्टी फंड, चुनाव अभियान और अन्य खर्चों के लिए किया जाएगा। साथ ही राशि का उपयोग विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार में भी किया जाएगा। शिवकुमार ने कहा, ‘मौजूदा विधायकों को भी टिकट के लिए आवेदन करना होगा। मुझे भी आवेदन देना होगा। किसी एक व्यक्ति से ज्यादा जरूरी पार्टी है। शिवकुमार के मुताबिक 6 नवंबर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष खड़गे को सम्मानित करने के लिए बड़ी रैली निकाली जाएगी।

दूसरे दलों से शामिल होने वाले नेताओं से भी दो लाख लेकर टिकट बांटेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनके लिए सदस्यता अभियान फिर से शुरू किया गया है। एक तय प्रक्रिया के बाद उनपर फैसला किया जाएगा। हालांकि शिवकुमार ने किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन दावा किया कि कुछ अन्य दलों के नेता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं और उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि यह उन सभी के लिए एक अवसर है, जो इसके सिद्धांतों, आदर्शों और नेतृत्व को स्वीकार कर कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। वे सभी आवेदन कर सकते हैं और वरिष्ठ कांग्रेसी अल्लाम वीरभद्रप्पा के नेतृत्व में जो समिति है, वह जांच करेगी और सदस्यता देने पर फैसला करेगी।

 

Leave a Reply