सोशल मीडिया पर आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पंजाब चुनाव के समय का है। इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल महिला मतदाताओं से वादा कर रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी तो उन्हें हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। वायरल वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं कि ‘आज मैं ऐलान करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनेगी तो पंजाब की हर महिला को, 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने हजार रुपये हम उसके अकाउंट में डलवाया करेंगे।’ पंजाब में चुनाव के बाद वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई, लेकिन दो साल से ज्यादा हो जाने के बाद भी वहां महिलाओं को हजार रुपये देने शुरू नहीं किए गए हैं। इसको लेकर तंज कसते हुए लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि पंजाब की AAP सरकार ने ट्विटर को नोटिस देकर इस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा है। दिल्ली में अपना वादा ना पूरा करने के कारण AAP सरकार गिर चुकी है। ऐसे में पंजाब में भी वोटरों के साथ किए गए वादे के पूरा ना होने से आप सरकार की किरकिरी हो रही है…
पंजाब सरकार ट्विटर को नोटिस देकर बार-बार यह वीडियो क्यों डिलीट करवा रही है
क्यों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस वीडियो को पोस्ट करने पर रिपोर्ट कर रहे हैं ? pic.twitter.com/QpAhKRbqSJ
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) February 23, 2025
केजरीवाल ये वीडियो सब जगह से डिलीट करवा रहा है, वाइरल करदो फटाफट pic.twitter.com/WkHIPk5tAr
— Lala (@FabulasGuy) February 22, 2025
Punjab government issuing notice to X to get this video deleted. I don’t know what’s so objectionable
pic.twitter.com/Lu3W94DO8d— Ra_Bies 3.0 (@Ra_Bies) February 23, 2025
Kejdibawal is getting this video deleted, so spread it 😂😂pic.twitter.com/kurmzVbAUD
— Boiled Anda (@AmitLeliSlayer) February 22, 2025
केजरीवाल ये वीडियो सब जगह से डिलीट करवा रहा है, वाइरल करदो फटाफट… pic.twitter.com/f5yGGWKfMN
— Anuja Kapur (@anujakapurindia) February 23, 2025