Home समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है केजरीवाल का एक और वीडियो,...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है केजरीवाल का एक और वीडियो, आप भी देखिए क्यों हो रही है किरकिरी…

SHARE

सोशल मीडिया पर आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पंजाब चुनाव के समय का है। इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल महिला मतदाताओं से वादा कर रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी तो उन्हें हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। वायरल वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं कि ‘आज मैं ऐलान करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनेगी तो पंजाब की हर महिला को, 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने हजार रुपये हम उसके अकाउंट में डलवाया करेंगे।’ पंजाब में चुनाव के बाद वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई, लेकिन दो साल से ज्यादा हो जाने के बाद भी वहां महिलाओं को हजार रुपये देने शुरू नहीं किए गए हैं। इसको लेकर तंज कसते हुए लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि पंजाब की AAP सरकार ने ट्विटर को नोटिस देकर इस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा है। दिल्ली में अपना वादा ना पूरा करने के कारण AAP सरकार गिर चुकी है। ऐसे में पंजाब में भी वोटरों के साथ किए गए वादे के पूरा ना होने से आप सरकार की किरकिरी हो रही है…

Leave a Reply