Home चुनावी हलचल राजदीप जैसे कई पत्रकार कांग्रेस के साथ सोशल मीडिया पर चलाते हैं...

राजदीप जैसे कई पत्रकार कांग्रेस के साथ सोशल मीडिया पर चलाते हैं एजेंडा, देखिए सबूत

SHARE

साठ वर्षों तक इस देश में शासन कर चुकी कांग्रेस ने अपने चहेते पत्रकारों  को हर संस्थानों में बैठा रखा है। आज कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है, इस पार्टी का वजूद सिमट कर 44 सांसदों और चार राज्यों तक रह गया है, ऐसे में इसे पुराने साथी पत्रकार-राजदीप सरदेसाई, सागरिका घोष, निखिल वाघले, स्वाति, शेखर गुप्ता आदि सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस के बुरे दिनों में ये सारे पत्रकार निष्पक्षता की खाल ओढ़कर अपनी चहेती पार्टी को स्थापित करने का निर्लज्जता के साथ काम कर रहे हैं।

राजदीप, पत्रकार के भेष में कांग्रेस के प्रवक्ता
पत्रकारों की कांग्रेस से मिलीभगत का जीता जागता सबूत सोशल मीडिया पर मिला। 25 अक्टूबर को सीबीआई के निदेशक को हटाए जाने के विवाद में ये सारे पत्रकार और कांग्रेस और विपक्ष की राजनीति को चमकाने के लिए सोशल मिडिया पर कूद पड़े। आश्चर्य तो यह हुआ कि पत्रकार राजदीप सरदेसाई और कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने एक ही जैसे Tweet किए। इन दोनों ही Tweets में  भी एक ही जैसे वाक्य लिखे गए थे। आप भी इन Tweets को देखें तब इनकी मिलीभगत समझ में आएगी-

इन Tweets को पढ़कर लगता है कि कांग्रेस पार्टी अपने साथी पत्रकारों के साथ मिलकर सत्ता हथियाने का खेल खेल रही है, जहां देश के सम्मान और हितों का कोई ख्याल नहीं रखा गया है।

पत्रकार के खोल में और भी हैं जो कांग्रेस के प्रवक्ता हैं
सिर्फ राजदीप सरदेसाई ही कांग्रेस के लिए काम नहीं कर रहे हैं, तमाम पत्रकार हैं जो कांग्रेस का एजेंडा चला रहे हैं। एबीपी न्यूज चैनल के आशीष कुमार और रणदीप सुरजेवाला का Tweet पढ़कर स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस के नमक का हक ये पत्रकार अदा कर रहे हैं। आप भी आशीष कुमार और रणदीप सुरजेवाला के Tweets देखिए-

आज, कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई में देश की हर संस्थाओं में बैठे अपने लोगो के जरिए देश को बदनाम करने का एजेंडा चला रही है ताकि वह सत्ता के करीब पहुंच सके।

Leave a Reply