जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को इस्लामी आतंकवादियों ने अचानक हमला कर 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इन आंतकियों ने गोली मारने से पहले पर्यटकों का धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को कहा। इस बर्बर हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। हमले के विरोध में लोग कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। आतंकवाद का पुतला जलाया जा रहा है। कई लोग लोग विरोध में बैनर-पोस्टर लगा रहे हैं। सड़कों पर पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर चिपका रहे हैं। लेकिन आप हैरत में पड़ जाएंगे कि इस तरह बैनर-पोस्टर लगाने का एक विशेष समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं। वे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने का विरोध कर रहे हैं। विशेष समुदाय के लोग आतंकी और पाकिस्तान का विरोध ना कर… इस तरह का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ सड़कों पर उतर जा रहे हैं। इसी तरह की एक घटना जयपुर में हुई। यहां शुक्रवार 25 अप्रैल की रात जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद इलाके में पोस्टर लगाने पर बवाल हो गया। यहां समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। इन लोगों ने हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करा दी। इस पर बालमुकुंदाचार्य का कहना है कि ‘पकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के स्टीकर बड़ी चौपड़ गणेश मंदिर, रामगंज चौराहे, जामा मस्जिद फुटपाथ और सुलभ शौचालय के बाहर लगाए हैं। किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की है। जिस किसी को पाकिस्तान से नफरत है वो स्टीकर पर चप्पल रखकर जा सकता है और किसी को मोहब्बत है तो स्टीकर हटा सकता है।’ ऐसे में इस मामले पर लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं आप भी देखिए…
जयपुर के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के स्टीकर बड़ी चौपड़ गणेश मंदिर, रामगंज चौराहे, जामा मस्जिद फुटपाथ और सुलभ शौचालय के बाहर लगाए हैं ।
इसपर वहां का मुस्लिम समाज नाराज हो गया और रस्ते पर आ गया ।https://t.co/rSaPoNP2nd
— iMac_too (@iMac_too) April 26, 2025
बताइये इनको गद्दार कहेंगे तो सपा , कांग्रेस, औवेसी की जल जायेगी आख़िर पाकिस्तान विरोधी पोस्टर किसी धर्म के खिलाफ तो नही था ना फिर ये मुस्लिम समुदाय वाले जयपुर में दंगा करने को क्यों उतारू हो गये ? है कोई जवाब pic.twitter.com/uGYPR2SmRU
— Riniti Chatterjee Pandey (@IRinitiPandey) April 26, 2025
क्या आपको पता है जयपुर में यह शांतिदूतों की भीड़ आक्रोशित क्यों है?
क्योंकि एक विधायक ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर दीवारों पर चिपका दिए थे, और राष्ट्रवादियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा दिए थे। pic.twitter.com/nfwOjAOyqu
— आदित्य🇮🇳 (@Aditya4BMR) April 26, 2025
पाकिस्तान और बांग्लादेश के झंडे को सड़कों पर कुचला जा रहा है तो ये लोग भारतीयों से लड़ने पे आमादा हैं, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने पर ये विरोध कर रहे हैं।
आधा मोर्चा देश के अंदर ही है पर बेशर्मी से कहते हैं हमारी देशभक्ति पर संदेह मत करो! pic.twitter.com/KQdWfhSec4
— Prashant Umrao (@ippatel) April 26, 2025
ओडिशा में सड़क पर लगाया गया पाकिस्तान का झंडा तो समुदाय विशेष को होने लगी दिक्क्त। आ गए लड़ने।#PakistanFlagInIndia#OdishaControversy#CommunityTension#DeshKeGaddar pic.twitter.com/D4HRWrdoYV
— NEWJ (@NEWJplus) April 26, 2025
#जामा_मस्जिद के बाहर विधायक बालमुकुंदाचार्य की ओर से लगाए गए #पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर पर समुदाय विशेष के लोग नाराज़ ?
देखते ही देखते ये नाराज़गी प्रदर्शन का रूप ले लेती है और क्षेत्र में #तनाव का माहौल बन गया, फ़िलहाल #पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है
सवाल ये है कि आख़िर… https://t.co/AlgdGXgaTj pic.twitter.com/CCUuhuNVzI
— Sudarshan राजस्थान (@SudarshanewsRJ) April 25, 2025
समुदाय विशेष ना सिर्फ पाकिस्तान विरोधी पोस्टर पर भड़का बल्कि इन शांतिदूतों ने धर्म पूछ कर हत्या किए जाने की खबर दिखने के लिए मीडिया को जान से मारने की कोशिश की pic.twitter.com/4XsIn4ReO9
— Mihir Jha (@MihirkJha) April 26, 2025
श्री @BhajanlalBjp जी से निवेदन हैकि कल जयपुर में हुए सांप्रदायिक विवाद में विधायक अमीन काग़ज़ी और रफ़ीख़ख़ान द्वारा समुदाय विशेष की भीड़ को उकसाने का क़ाम किया है क्योंकि पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से इतनी चुभन किस लिए ?
ऐसे लोगों को चिन्हित कर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करें pic.twitter.com/4bCPpakGSW— DEEPAK Kumar Sain 🇮🇳(मोदी का परिवार) (@DEEPAKK05114226) April 26, 2025
In Jaipur, protests erupted as Muslims opposed anti-Pakistan slogans and the desecration of Pakistani flags by Hindu activists.
This incident underscores the internal challenges India faces. As General Bipin Rawat highlighted, India must be prepared for a “two-and-a-half front… pic.twitter.com/BYkVtXEESt
— BALA (@erbmjha) April 26, 2025