प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ा रहे हैं वहीं INDI Alliance सनातन को खत्म करना चाहता है। पिछले कुछ समय से विपक्षी गठबंधन के दल सनातन के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं और अब यह हमला और तेज हो गया है। तमिलनाडु में डीएमके सरकार ने विनयगर चतुर्थी (गणेश चतुर्थी) के अवसर पर बनने वाली गणेश प्रतिमाओं पर रोक लगा दी है। यही नहीं प्रतिमा बनाने वाले विश्वकर्मा समुदाय को भी निशाने पर ले लिया है और उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिस तरह दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने प्रदूषण बढ़ने की आड़ में दिवाली पर पटाखे जलाने पर बैन लगा दिया उसी तरह तमिलनाडु सरकार गणेश प्रतिमा बनाने में केमिकल का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाकर विश्वकर्मा समुदाय को प्रताड़ित कर रही है, उनके दुकानों को सील किया जा रहा है। सनातन को खत्म करने का मंसूबा रखने वाली तमिलनाडु की स्टालिन सरकार छात्रों के मन में भी सनातन के खिलाफ जहर बो रही है। उसने विश्वविद्यालय के छात्रों को सनातन उन्मूलन पर लेख लिखने का सर्कुलर जारी किया है। उधर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड बता दिया है। इनके जहरीले बयान इसी तरह आते ही रहेंगे क्योंकि खिसियानी बिल्ली खंभा ही नोचती है। लेकिन जनता को ऐसे दलों और नेताओं को ठीक से पहचान लेने की जरूरत है जिससे अगले चुनाव में इन्हें सबक सिखाया जा सके।
भारत माता की संतान इन्हें माफ नहीं करेंगे
INDI Alliance के नेता जिस धरती माता का अन्न खाते हैं उसी की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। इन्हें नहीं पता कि ये अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। कैसे कहें कि ईश्वर इन्हें माफ करना। ईश्वर चाहे इन्हें माफ भी कर दे लेकिन भारत माता की संतान इन्हें माफ नहीं करेंगे। अगले चुनाव में देश की जनता इनका बोरिया बिस्तर बंद कर इन्हें सही जगह पर पहुंचा देंगे तभी इन्हें अपनी गलती का अहसास होगा।
हिंदू देवताओं की मूर्तियां बनाने वाले निशाने पर
हिंदूपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के तेनकासी के शेनकोट्टई के मूल निवासी मुरुगन दशकों से पर्यावरण-अनुकूल सामग्री का उपयोग करके मूर्तियां बनाने का व्यवसाय चला रहे हैं। मुरुगन और उनके पिता, थिरुमलाई, हिंदू देवताओं की मूर्तियां बनाते हैं और उन्हें अपनी दुकान श्री मुरुगन हैंडक्राफ्ट्स के माध्यम से बेचते हैं। वे गणेश चतुर्थी के मौसम में 2 फीट से लेकर 12 फीट तक की गणेश मूर्तियां बनाने में माहिर हैं। मुरुगन को राज्य भर से और यहां तक कि पड़ोसी राज्य केरल से भी सैकड़ों ऑर्डर मिलते रहे हैं। अब चूंकि वह बीजेपी समर्थक हैं तो तमिलनाडु पुलिस उनके राजनीतिक जुड़ाव के कारण झूठे आरोप लगाकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
Shame!
SP Tenkasi @TenkasiPolice #TamilNadu raided Ganesh idol factory of @BJP4TamilNadu worker Murugan, manhandled him alleging he is producing PP idols, he broke one to prove its biodegradable flour, still SP ordered FAKE FIR against him! Murugan ordered to destroy all idols! pic.twitter.com/XNxpOauCdH— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) September 10, 2023
छात्रों को सनातन उन्मूलन पर लेख लिखने को कहा गया
सनातन विरोधी तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने विश्वविद्यालय के छात्रों के मन में सनातन विरोध का बीज रोपने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सनातन उन्मूलन पर लेख लिखकर वे विश्वविद्यालय के पास जमा कराएं।
Dear Hindus, TN is being ruled by DMK. Remember this when you vote in the next election. pic.twitter.com/e8CFnfVozI
— Zavier (@ZavierIndia) September 13, 2023
अन्नामलाई ने मूर्तिकारों को प्रताड़ित किए जाने की निंदा की
तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने मूर्तिकारों को प्रताड़ित किए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा- हमारे उत्सवों पर निर्भर लोगों के व्यवसाय को बाधित करके, डीएमके न केवल सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी चोट कर रही है। विनयगर चतुर्थी के कुछ ही दिन दूर होने पर, भ्रष्ट द्रमुक सरकार द्वारा की गई यह कार्रवाई बेहद निंदनीय है।
By disrupting the business of people dependent on the outcomes our festivities offer, DMK is not only hurting the feelings of the practitioners of Sanatana Dharma but also stopping the multiplier effect in the local economy.
With Vinayagar Chaturthi a few days away, this… pic.twitter.com/DcMWMydyIJ
— K.Annamalai (@annamalai_k) September 15, 2023
रामचारितमानस में पोटाशियम साइनाइडः बिहार के शिक्षा मंत्री
उधर सनातन विरोधी बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर सनातन को जहर उगला है। चंद्रशेखर ने इस बार फिर रामचरितमानस को लेकर ही टिप्पणी की है। हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ आकादमी में आयोजित कार्यक्रम को 14 सितंबर 2023 को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि रामचारितमानस में पोटाशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे। शिक्षा मंत्री ने एक चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शूद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ पढ़कर कहा कि यह क्या है? क्या इसमें जाति को लेकर गलत बात नहीं कही गई है?
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि रामचारितमानस में पोटाशियम साइनाइड है। इनके बयान को आप कितना सही मानते है? pic.twitter.com/bwdlfatg0u
— Shailesh K Singh (News Nation) (@shaileshsingh24) September 15, 2023
केजरीवाल सरकार का सनातन संस्कृति पर हमला, दिवाली पर पटाखे बैन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पिछले सालों की तरह इस बार भी दीपावली सहित अन्य पर्व और त्योहारों पर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी देश की राजधानी में पटाखों पर रोक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध केवल पटाखों के जलाने पर ही नहीं, बल्कि उसके निर्माण और बिक्री पर भी रहेगा। यानी दिल्ली के सीमा क्षेत्र में पटाखों के निर्माण, बिक्री और उसके उपयोग सभी पर रोक पहले की तरह जारी रहेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसर कार्रवाई की जाएगी। दिवाली पर पटाखे जलाना लंबे समय से संस्कृति का हिस्सा रही है। लेकिन प्रदूषण की आड़ में सनातन संस्कृति पर हमला किया जा रहा है जबकि दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण पराली जलाने से होता है।
INDI Alliance ने सनातन संस्कृति पर पिछले दिनों जिस तरह जहर उगला, उस पर एक नजर-
सनातन धर्म का विरोध करने में 26 विपक्षी दल एकजुट
चेन्नई में 2 सितंबर को सनातन धर्म के उन्मूलन को समर्पित सम्मेलन में पोनमुडी ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने की विचारधारा INDI Alliance के भीतर एक साझा उद्देश्य था, जो इसके सदस्य दलों के बीच किसी भी आंतरिक मतभेद से परे था। उन्होंने बताया कि गठबंधन के सभी सदस्य समानता को बढ़ावा देने, अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा करने और लैंगिक समानता सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट हैं। इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामाजिक जागरूकता और चेतना बढ़ाने के लिए 26 राजनीतिक दलों वाले I.N.D.I. Alliance की स्थापना की गई थी।
घमंडिया गठबंधन का असली एजेंडा
‘सनातन धर्म को ख़त्म करना है’ pic.twitter.com/Pxja88dQOL— Social Tamasha (@SocialTamasha) September 12, 2023
सनातन धर्म मच्छर, डेंगू, फ्लू, मलेरिया की तरहः स्टालिन
तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देकर मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल दिया है। उदयनिधि ने एक सभा में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की है। उदयनिधि ने कहा- ”मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना, ये कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है। इसे खत्म करना हमारा पहला काम होना चाहिए।” यह देश के 100 करोड़ हिंदुओं और सनातनी का अपमान है।
“Sanatan Dharma is like a Mosquito, Dengue, Flu, Malaria that need to be eradicated”
Udhay Stalin (Son of Tamilnadu CM & DMK Minister) pic.twitter.com/vBO1ZoLQhH
— Vikram Goud (@VikramGoudBJP) September 12, 2023
मोदी दोबारा जीतेंगे तो सनातन का राज होगाः मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को वोट मत दीजिए। यदि मोदी दोबारा जीतते हैं तो फिर से देश में सनातनियों का, सनातन धर्म का तथा सनातनियों की सरकार बन जाएगी।
“If Modi becomes PM again, ‘Sanatana Dharma’ will rule India, We must stop him.”
– Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/t4QH0Ozhlj
— Vikram Goud (@VikramGoudBJP) September 12, 2023
मंदिरों के सामने फांसी पर लटका देंगेः मुस्लिम लीग
केरल में मुस्लिम लीग के सदस्यों द्वारा हिंदू विरोधी नारे लगाए गए। नारे लगाए गए- “तुम्हें मंदिरों के सामने फांसी पर लटका देंगे और जला देंगे।” हालांकि, राहुल गांधी के अनुसार, मुस्लिम लीग एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, इसलिए वे I.N.D.I. Alliance का भी हिस्सा हैं।
“Will Hang You In Front Of Temples And Burn You”
Anti-Hindu Slogans Raised by Muslim League Members in Kerala. However, according to Rahul Gandhi, the Muslim League is a secular party, so they are also part of the I.N.D.I alliance. pic.twitter.com/MBzeQ85d1I
— Vikram Goud (@VikramGoudBJP) September 12, 2023
हिंदू धर्म को नष्ट करना डीएमके का उद्देश्य
उदयनिधि और उनकी पार्टी द्रमुक की हिंदू धर्म के प्रति नफरत रातोंरात विकसित नहीं हुई; यह शुरू से ही रहा है। यह वीडियो एक साल पुराना है, जिसमें डीएमके के एक मंत्री ने कहा था कि उनकी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य हिंदू धर्म को नष्ट करना है।
Udhaynidhi and his party DMK’s hatred for Hinduism didn’t develop overnight; it’s been there from the very beginning. This video is one year old, where one of the DMK ministers said that their party’s only purpose is to destroy Hinduism. pic.twitter.com/xvcoQA9dO7
— Vikram Goud (@VikramGoudBJP) September 12, 2023
भगवान गणेश एक मिथक हैंः सीपीआई (एम)
केरल सीपीआई (एम) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन कहते हैं कि भगवान गणेश एक मिथक हैं, लेकिन अन्य धर्मों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी मान्यताएं मिथक नहीं हैं। सीपीएम I.N.D.I. Alliance का एक महत्वपूर्ण गठबंधन भागीदार है।
Kerala CPI(M) State Secy MV Govindan Says Lord Ganesha A Myth But Says All Beliefs Not Myths When Asked About Other Religion.
CPM is an important alliance partner of I.N.D.I alliance. pic.twitter.com/BzwoJmyKaE
— Vikram Goud (@VikramGoudBJP) September 12, 2023
ममता बनर्जी ने माथे पर तिलक लगाने से किया इनकार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई के होटल पहुंचीं, लेकिन उन्होंने परिसर में आने वाले सभी मेहमानों को लगाए गए औपचारिक तिलक लगाने से इनकार कर दिया। बैठक के लिए ममता बनर्जी जैसे ही होटल के अंदर पहुंचीं, तो होटल की महिला कर्मी ने उनको माथे पर तिलक लगा कर स्वागत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने माथे पर तिलक लगवाने से मना कर दिया।
Mamata Banerjee Refuses to Apply Tilak on Forehead in I.N.D.I Alliance meeting in Mumbai. pic.twitter.com/n7LZbyWmtC
— Vikram Goud (@VikramGoudBJP) September 12, 2023
केजरीवाल स्वास्तिक और भगवान हनुमान का उपहास किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में दिवाली से पहले पटाखे पर तो बैन लगाती ही रही है लेकिन इससे पहले भी केजरीवाल ने कई अवसरों पर देवी-देवताओं का उपहास उड़ाकर हिंदू भावनाओं का मजाक उड़ाया। चाहे भारतीय संस्कृति के शुभ प्रतीक चिन्ह स्वास्तिक हो या फिर भगवान हनुमान, केजरीवाल ने उनका भी उपहास उड़ाया।
Delhi CM Arvind Kejriwal mocked Hindu Sentiments on multiple occasions. pic.twitter.com/yCddMuy0Mc
— Vikram Goud (@VikramGoudBJP) September 12, 2023
प्रियांक खड़गे ने सनातन को कहा बीमारी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन अर्जुन खड़गे के पुत्र और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता है या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता है वह बीमारी के समान है।
According to Junior Kharge, the son of Congress President Mallikarjun Kharge, Hinduism doesn’t ensure human dignity, so it’s like a disease. pic.twitter.com/VtCxpwlulf
— Vikram Goud (@VikramGoudBJP) September 12, 2023
हिंदू मंदिर अश्लील संरचनाओं का एक संग्रहः तिरुमावलवन
I.N.D.I. Alliance से जुड़े सांसद तिरुमावलवन ने कहा, “भगवान अयप्पा का जन्म समलैंगिक विवाह से हुआ था। हिंदू मंदिर अश्लील संरचनाओं का एक संग्रह हैं जबकि मस्जिद और चर्च अच्छी संरचनाएं हैं। तिरुमावलवन, एक दलित कार्यकर्ता और 15वीं लोकसभा में संसद सदस्य हैं। वे भारत के तमिलनाडु राज्य की एक दलित राजनीतिक पार्टी, विड़ूदलाई चिरुतैगल कच्ची के मौजूदा अध्यक्ष हैं।
“Lord Ayyappa was born out of gay marriage. Hindu Temples are a collection of obscene structures whereas Mosques and Churches are good structures”
– MP Thirumavalavan, Part of I.N.D.I Alliance. pic.twitter.com/Wg0olvs8JM
— Vikram Goud (@VikramGoudBJP) September 12, 2023
अनपढ़ और मूर्ख ही सनातन धर्म का पालन करते हैंः डीएमके प्रवक्ता
डीएमके प्रवक्ता कह रहे हैं, “केवल अनपढ़ और मूर्ख ही सनातन धर्म का पालन करते हैं, इसीलिए अधिकांश सनातनी यूपी-बिहार में पाए जाते हैं।”
“Only Illiterate & fools follow Sanatana Dharma, that’s why most of the sanatanis are found in UP-Bihar”
– DMK Spokesperson. pic.twitter.com/WoMSyYNdd8
— Vikram Goud (@VikramGoudBJP) September 12, 2023
सनातन धर्म कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक: ए राजा
सनातन धर्म के खिलाफ हेट स्पीच देने का सिलसिला नहीं थम रहा है। तमिलनाडु की सत्तारुढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेताओं में सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलने की होड़ मची हुई है। डीएमके के ए राजा ने सनातन धर्म का अपमान करते हुए इसकी HIV से तुलना की है। ए राजा ने कहा- ‘सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है।’
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता ए राजा ने बयान दिया है कि “उदयनिधि ने सनातन की तुलना डेंगू मलेरिया से करने में विनम्रता दिखाई, वास्तव में इसकी तुलना एचआईवी कुष्ठ प्रकार की गंदी बीमारियों से की जानी चाहिए”-
– इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
– “जो हिन्दू हित की बात… pic.twitter.com/shmBEE0l6U— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) September 7, 2023
राहुल गांधी ने कहा था- ये देश तपस्वी का है पुजारी का नहीं
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि “भारत देश तपस्वी का है पुजारी का नहीं है”। राहुल गांधी के इस बेतुके बयान पर विवाद काफी बढ़ गया। देशभर में पुजारी राहुल गांधी के विरोध में उतर आए तो वहीं संत समाज ने कहा कि पुजारी और तपस्वी में कोई अंतर नहीं होता है। देश के प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तपस्या की है तभी आज वो इस मुकाम पर हैं।
बिहार के शिक्षा मंत्री ने किया भगवान राम का अपमान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने बीते दिनों रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी की। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने 11 जनवरी 2023 को कहा कि तुलसीदास की रामचरितमानस “समाज में नफरत फैलाती है”। बिहार के शिक्षा मंत्री की टिप्पणी राष्ट्र के राम भक्तों और सर्व समाज के भक्तों का घोर अपमान है। यह बयान जातीय विवाद पैदा करने, हिंदुओं को जातियों में बांटने के घृणित सोच के तहत दिया गया जिससे चुनावी लाभ हासिल किया जा सके।
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर कह रहे है रामचरित मानस नफरत फ़ैलाने वाला ग्रंथ है.. जरा ये भी बता देते अमन चैन फैलाने वाली किताब कौन सी है? pic.twitter.com/APYMgXrfr3
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) January 11, 2023
केजरीवाल के करीबी ने शपथ दिलाई- मैं किसी हिंदू देवी-देवता को नहीं मानूंगा
केजरीवाल के करीबी और दिल्ली सरकार में तब मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम ने 5 अक्तूबर 2022 को एक कार्यक्रम में लोगों को हिंदू देवी-देवताओं को ईश्वर ना मानने की शपथ दिलाई थी। शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को नहीं मानूंगा। मैं राम-कृष्ण की पूजा नहीं करूंगा। मैं किसी हिंदू देवी-देवता को नहीं मानूंगा।’ वीडियो सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ था।
श्रीराम श्रीकृष्ण से इतना बैर ?
ये हैं केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेन्द्र गौतम पाल, जिनके द्वारा आयोजित जय भीम मिशन में 10 हजार लोगों को शपथ दिलाई गई
“मैं हिंदू धर्म के देवी देवताओं ब्रह्मा,विष्णु,महेश, श्रीराम, श्रीकृष्ण को भगवान नहीं मानूंगा, न ही उनकी पूजा करूंगा।” pic.twitter.com/Rfpcw3w8OL— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) October 7, 2022
ममता बनर्जी को जय श्रीराम के नारे से चिढ़ है
पश्चिम बंगाल कि सीएम ममता बनर्जी को सनातन प्रतीकों और जय श्रीराम से चिढ़ है। मुंबई की बैठक में पहुंचे ममता ने तिलक लगाने से इनकार कर दिया वहीं उन्होंने 2019 में इंटेलिजेंस एजेंसियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जो लोग जय श्रीराम के नारे लगाते दिखें उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पश्चिम बंगाल की हिंदू विरोधी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदुओं की आस्था पर लगातार प्रहार करती रहती हैं। ममता राज में राज्य में पूरी तरह से तालिबानी शासन है। पश्चिम बंगाल में हिंदू देवी-देवताओं का नाम लेना अपराध बन गया है। यहां हिन्दुओं को न तो मंदिरों में पूजा करने की आजादी है और न ही सार्वजनिक रूप से जय श्री राम बोलने की।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बताया बकवास
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म, रामचरितमानस और ब्राह्मणों पर विवादित बयान दे रहे हैं। रामचरितमानस पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान देकर विवाद को बढ़ा दिया है। सपा नेता ने कहा, रामचरितमानस में दलितों और महिलाओं का अपमान किया गया है। तुलसीदास ने ग्रंथ को अपनी खुशी के लिए लिखा था। करोड़ों लोग इसे नहीं पढ़ते। इस ग्रंथ को बकवास बताते हुए कहा कि सरकार को इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों के खिलाफ पार्टी के अंदर से ही विरोध के सुर उठने लगे। अमेठी से सपा विधायक राकेश प्रताप ने मौर्य कहा कि राम के चरित्र पर टिप्पणी करने वाला न तो सनातनी हो सकता है और न ही समाजवादी हो सकता है। ऐसा करने वाला सिर्फ एक विक्षिप्त प्राणी हो सकता है। लेकिन अखिलेश के करीबी स्वामी प्रसाद मौर्य अपने एजेंडे में लगे हुए हैं।
समाजवादी पार्टी के “स्वामी प्रसाद मौर्य” जिसने रामचरित मानस जलाने की बात कही, उसको उद्धव ठाकरे ने बुधवार को “मातोश्री” निवास में सम्मानित किया!🥱
उद्धव ठाकरे का सनातन, हिंदुत्व विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया।😢😡 pic.twitter.com/J5HNNvGfZt— Ajay Srivastava (@AjaySri92648526) February 24, 2023
उद्धव ने कहा था- अयोध्या में भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह के पहले महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के एक मशविरे पर विवाद शुरू हो गया। उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराने का सुझाव दिया था जिस पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि ये बयान शिवसेना के पतन का परिचायक है। यह सुझाव केवल एक अंधे विरोध करने की भावना से आया है। आलोक कुमार ने कहा कि यह शिवसेना का कैसा पतन है, जिसे कभी बाला साहब ठाकरे ने प्रखर हिंदुत्व की राजनीति के लिए गढ़ा था।
पीएम मोदी सनातन के उत्थान से दिला रहे भारत का प्राचीन वैभव
वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने जब देश की बागडोर संभाली तो तीर्थक्षेत्र के अर्थशास्त्र को नई ऊंचाई देने का काम शुरू किया। मोदी सरकार ने पिछले नौ साल के कार्यकाल में ऐसे कई तीर्थक्षेत्रों का विकास किया है जिससे न केवल देश में पर्यटन को नई ताकत मिली है बल्कि सनातन संस्कृति के उत्थान से अर्थव्यवस्था को भी गति मिल रही है। पिछले कुछ सालों में तीर्थ क्षेत्रों में विस्तार और सुविधाओं में बढ़ोतरी से भक्तों की संख्या यहां इतनी अधिक हो गई है कि अब पर्यटन से इतर हिंदू तीर्थ क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था में एक अलग आर्थिक क्षेत्र भी बनता दिख रहा है और इस पर न रिसेशन की माया है न ही NPA का काला साया। यह सब पीएम मोदी के विजन से संभव हो पाया है। भारत की यह अनोखी अर्थव्यवस्था सैकड़ों सालों से चली आ रही है और अब 2014 के बाद पीएम मोदी भारत को प्राचीन वैभव दिला रहे हैं।