Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे दुनिया के सबसे बड़े आयोजन स्थल ‘यशोभूमि’ राष्ट्र...

प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे दुनिया के सबसे बड़े आयोजन स्थल ‘यशोभूमि’ राष्ट्र को समर्पित

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर 2023 को दुनिया के सबसे बड़े आयोजन स्थल ‘यशोभूमि’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के प्रथम चरण को ‘यशोभूमि’ कहा जाता है। प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।

‘यशोभूमि’ 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के एरिया और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक केनिर्मित क्षेत्र के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई MICE (Meetings, Incentives, Conferences, and Exhibitions) सुविधाओं में अपना स्थान बनाएगी। लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित ‘यशोभूमि’ में एक भव्य कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाएं हैं। 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 सम्मेलन कक्ष और 13 बैठक कक्ष शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता 11,000 लोगों की है। कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया फेसेड है। सिर्फ कन्वेंशन सेंटर में 6,000 लोगों की बैठने की क्षमता है।

ऑडिटोरियम ऑटोमैटिक सीटिंग सिस्टम से लैस है जिसे एक सपाट फर्श या अलग-अलग बैठने की व्यवस्था के लिए बदला जा सकता है। ‘यशोभूमि’ में दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉलों में से एक है। 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक में बने इन प्रदर्शनी हॉलों का उपयोग प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा। ‘यशोभूमि’ सुरक्षा के लिए उच्च तकनीक सुरक्षा प्रावधानों से भी सुसज्जित है। 3,000 से अधिक कारों के लिए भूमिगत कार पार्किंग सुविधा भी 100 से अधिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट से सुसज्जित है।

नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ के उद्घाटन के साथ ‘यशोभूमि’ दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगी। नए मेट्रो स्टेशन में तीन सबवे होंगे – स्टेशन को प्रदर्शनी हॉल, कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिना से जोड़ने वाला 735 मीटर लंबा सबवे; द्वारका एक्सप्रेसवे में प्रवेश/निकास को जोड़ने वाला दूसरा सबवे; जबकि तीसरा सबवे मेट्रो स्टेशन को ‘यशोभूमि’ के भविष्य के प्रदर्शनी हॉल से जोड़ता है। दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की प्रचालन गति को भी 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। ‘नई दिल्ली’ से ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।

Leave a Reply