प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश और दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्री, नेता, अभिनेता, हर कोई अपने प्रिय प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दे रहा है। विदेशों की मशहूर हस्ती प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं। वहीं बीजेपी इस मौके पर देशभर में सेवा पखवाड़ा मना रही है और कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी भी अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इस मौके पर नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त, वह द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर 25 में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित किया। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर नए भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2023
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर अंग्रेजी में लिखे पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि आपके दूरदर्शी नेतृत्व, मिशनरी भावना और अनुकरणीय क्रियान्वयन ने भारत को अभूतपूर्व प्रगति और युगांतरकारी परिवर्तन की ओर अग्रसर किया है। ईश्वर आपको आने वाले वर्षों में भारत की सेवा में लगे रहने के लिए अच्छा स्वास्थ्य और प्रसन्नता का आशीर्वाद दे।
Warm birthday greetings to Hon’ble Prime Minister of India, Shri @narendramodi Ji. Your visionary leadership, missionary spirit and exemplary execution have steered Bharat to phenomenal progress and epochal transformation. Your legacy is etched in the annals of our nation’s… pic.twitter.com/nxDE6Vue1V
— Vice President of India (@VPIndia) September 17, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मोदी जी में नेतृत्व, संवेदशीलता और परिश्रम का दुर्लभ संयोजन देखने को मिलता है। उन्होंने देश के सोचने के स्केल और साइज को बदला है, जिससे चाहे कोरोना की वैक्सीन बनाना हो या चंद्रयान-3 की सफलता, आज हमारा तिरंगा पूरे विश्व में शान से लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी हर भारतीय के दिल में बसने वाले एक अद्भुत नेता हैं।
हर भारतीय के दिल में बसने वाले एक अद्भुत नेता…श्री नरेंद्र मोदी #HappyBdayModiji pic.twitter.com/sWGtp845b7
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2023
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है। लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध मोदीजी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में भारत उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे और वे ऐसे ही माँ भारती की सेवा करते रहें। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ। उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है।
लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध मोदीजी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2023
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास व राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं। ‘अंत्योदय’ का हमारा ध्येय आज देश के प्रत्येक गांव में व समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर ‘विकसित भारत’ के संकल्प सिद्धि का मंत्र बन गया है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव आपका नेतृत्व प्राप्त होता रहे। आप यशस्वी हों, दीर्घायु हों।”
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं देता हूँ।
भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास व राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं। ‘अंत्योदय’ का हमारा… pic.twitter.com/23svOMJopN
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 17, 2023
विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर बधाई देते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।
My best wishes to PM Shri Narendra Modi ji on his birthday. May he be blessed with good health and long life. @narendramodi
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 17, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2023
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वथ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।”
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2023
नेशनल कांग्रेस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अल्लाह पीएम मोदी को सलामत रखे’, उनकी लंबी उम्र हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, “‘अल्लाह पीएम मोदी को सलामत रखे’, उनकी लंबी उम्र हो।”#PMModiBirthday #PMModi #FarooqAbdullah pic.twitter.com/o7rP8udDKC
— Zee News (@ZeeNews) September 17, 2023
आइए देखते हैं प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन पर विदेशों से किस तरह शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं…
अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दीं। जून में वाशिंगटन डीसी में हुए कार्यक्रम में भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए थे।
“73. In the holy scriptures, the number 7 and the number 3 both mean completeness and wholeness.
On your 73rd birthday, we celebrate your life, great leadership, and legacy ahead – one complete and full of joy.
Happy birthday, Prime Minister Modi!” @narendramodi
“73. પવિત્ર… pic.twitter.com/qhJhaePOwp
— Mary Millben (@MaryMillben) September 16, 2023
दलाई लामा ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लंबे जीवन और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफलता की कामना की। दलाई लामा ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे अपने पत्र में भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन पर उन्हें बधाई दी।
आज देश का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहा है और कह रहा है- Happy Birthday Modi ji….I love you Modi ji…जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…
Happy Birthday to the most honourable Prime Minister of India, the world the best leader. May God fulfill all your dreams. Wish you very happy birthday @narendramodi sir….you are the real hero of India and world #HappyBdayModiJi #SevakBharatKa#UpKiBaat pic.twitter.com/C1t6e7t3BH
— UP Uttarpradesh Ki Baat (उत्तरप्रदेश की बात) ⬆️ (@UpKiBaatNews) September 17, 2023
#WATCH | Lucknow, UP: Specially abled people prepared 1.25 km long birthday card ahead of PM Narendra Modi’s birthday pic.twitter.com/qs1Gnv1RQT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2023
Happy 73rd Birthday Dear Prime Minister @narendramodi Modiji 🙏🏻🎂🎉 On your birthday, we hope that your capable leadership will play a vital role in stopping deforestation and poppy plantation in Manipur🙏🏻#ManipurInJantarMantar #HappyBdayModiJi #DrugsHataoBharatBachao… pic.twitter.com/G51k20WZ8a
— Satsangi (@Satsangi3523) September 17, 2023
#WATCH | West Bengal: Children dressed up like PM Modi in Siliguri to celebrate the 73rd birthday of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/LjItZ7a8zK
— ANI (@ANI) September 17, 2023