Home नरेंद्र मोदी विशेष पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन : देश और विदेश से मिल रहीं...

पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन : देश और विदेश से मिल रहीं बधाइयां, बच्चों ने कहा- love you Modi ji, दिव्यांगों ने बनाया 1.25 किमी लंबा बर्थडे कार्ड

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश और दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्री, नेता, अभिनेता, हर कोई अपने प्रिय प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दे रहा है। विदेशों की मशहूर हस्ती प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं। वहीं बीजेपी इस मौके पर देशभर में सेवा पखवाड़ा मना रही है और कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी भी अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इस मौके पर नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त, वह द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर 25 में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित किया। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर नए भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर अंग्रेजी में लिखे पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि आपके दूरदर्शी नेतृत्व, मिशनरी भावना और अनुकरणीय क्रियान्वयन ने भारत को अभूतपूर्व प्रगति और युगांतरकारी परिवर्तन की ओर अग्रसर किया है। ईश्वर आपको आने वाले वर्षों में भारत की सेवा में लगे रहने के लिए अच्छा स्वास्थ्य और प्रसन्नता का आशीर्वाद दे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मोदी जी में नेतृत्व, संवेदशीलता और परिश्रम का दुर्लभ संयोजन देखने को मिलता है। उन्होंने देश के सोचने के स्केल और साइज को बदला है, जिससे चाहे कोरोना की वैक्सीन बनाना हो या चंद्रयान-3 की सफलता, आज हमारा तिरंगा पूरे विश्व में शान से लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी हर भारतीय के दिल में बसने वाले एक अद्भुत नेता हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है। लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध मोदीजी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में भारत उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे और वे ऐसे ही माँ भारती की सेवा करते रहें। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास व राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं। ‘अंत्योदय’ का हमारा ध्येय आज देश के प्रत्येक गांव में व समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर ‘विकसित भारत’ के संकल्प सिद्धि का मंत्र बन गया है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव आपका नेतृत्व प्राप्त होता रहे। आप यशस्वी हों, दीर्घायु हों।”

विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर बधाई देते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वथ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।”

नेशनल कांग्रेस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अल्लाह पीएम मोदी को सलामत रखे’, उनकी लंबी उम्र हो।

आइए देखते हैं प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन पर विदेशों से किस तरह शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं…

अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दीं। जून में वाशिंगटन डीसी में हुए कार्यक्रम में भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए थे।

दलाई लामा ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लंबे जीवन और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफलता की कामना की। दलाई लामा ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे अपने पत्र में भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन पर उन्हें बधाई दी।

 

आज देश का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहा है और कह रहा है- Happy Birthday Modi ji….I love you Modi ji…जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…

Leave a Reply