Home पोल खोल OMG ! भारत के गुनहगार और 257 लोगों के ‘कातिल’ Dawood Ibrahim...

OMG ! भारत के गुनहगार और 257 लोगों के ‘कातिल’ Dawood Ibrahim से लिया पाक के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan ने अरबों का चंदा, लादेन से नवाज शरीफ ने ली करोड़ों डॉलर की डोनेशन

SHARE

पाकिस्तान के आला नेता अपनी काली करतूतों के बाज नहीं आ रहे हैं। बेहद शर्म की बात है कि जिन आतंक के सरगना, निर्दोषों के कातिल और अंडरवर्ल्ड के डॉन की दुनिया को तलाश है, उनसे पाकिस्तानी हुक्मरान खैरात ले रहे हैं। भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार दाऊद इब्राहिम से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने अरबों रुपये का चंदा लिया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने अल कायदा के पूर्व सरगना ओसामा से तगड़ी रकम हासिल की थी।

मुंबई बम ब्लास्ट का गुनहगार है दाऊद, 257 निर्दोष लोगों का किया था ‘कत्ल’
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू हमेशा ही पाक के पूर्व पीएम इमरान खान के साथ दोस्ती के कसीदे पढ़ते रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि इमरान खान ने भारत के 257 निर्दोष लोगों के कातिल दाऊद इब्राहिम से डोनेशन लिया था। बता दें कि, 12 मार्च 1993 को बॉम्बे में दो घंटे के भीतर सिलसिलेवार 12 धमाके हुए थे। इनमें 257 लोगों की मौत हुई, 713 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। इसका मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम था। इमरान और उनकी पार्टी को दाऊद के अलावा 34 विदेशी नागरिकों और 351 कंपनियों से अरबों रुपए डोनेशन लेने का दोषी पाया गया है।

दाऊद के अलावा इमरान ने 351 विदेशी कंपनियों से अरबों की ली डोनेशन 
इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान (ECP) ने मंगलवार को 8 साल इंतजार के बाद फॉरेन फंडिंग केस पर फैसला सुनाया है। इमरान की पार्टी के 16 अकाउंट्स सीज कर दिए गए हैं। ये पैसा अब पाकिस्तान सरकार का हो जाएगा। पाकिस्तान में विदेशी नागरिकों या कंपनियों से पॉलिटिकल डोनेशन लेना गैरकानूनी है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को 34 विदेशी नागरिकों और 351 कंपनियों से अरबों रुपए डोनेशन लेने का दोषी पाया गया है। इसके तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

पाक के इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट का खुलासा, भारत के भगोड़े दाऊद से पैसा लिया
पाकिस्तान के इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट अबसार आलम की पिछले दिनों एक उर्दू अखबार में स्पेशल रिपोर्ट पब्लिश हुई। अबसार आलम वही जर्नलिस्ट हैं, जिन पर 2021 में फौज और इमरान के खिलाफ खुलासा करने के बाद फायरिंग की गई थी। उन्हें दो गोलियां लगी थीं। बहरहाल, आलम ने हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया है कि इमरान और उनकी पार्टी PTI को भारत के भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से भी मोटी रकम मिली थी। पाकिस्तान में राजनीतिक दलों पर आतंकी संगठनों, आतंकी सरगनाओं और माफिया डॉन्स से पैसा लेने के आरोप पहले भी लगे हैं। आरोपों की कभी जांच नहीं हो सकी।पाक की खुफिया एजेंसी ISI ने वॉर अगेंस्ट टेरर के नाम पर अमेरिका से लिए करोड़ों डॉलर
पाक के इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट अबसार आलम के अलावा कई इंटरनेशनल मीडिया हाउस के लिए रिपोर्टिंग कर चुकीं जर्नलिस्ट आलिया शाह ने भी सोशल मीडिया पर इमरान खान के दाऊद इब्राहिम से बड़ी मात्रा में डोनेशन लेने की बात दोहराई है। इमरान जब प्रधानमंत्री था, तब वो दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में मौजूदगी से तो साफ इनकार करता रहा, लेकिन अब साफ हुआ है कि इसी दाऊद को पनाह देने के लिए इमरान ने कितनी मोटी रकम वसूली थी। पाकिस्तानी हुक्मरानों के अरबों डकारने की जांच इसलिए भी नहीं हो पाई क्योंकि क्योंकि पाक की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी आईएसआई तक वॉर अगेंस्ट टेरर के नाम पर अमेरिका से करोड़ों डॉलर लेती रही और खुद ही आतंकियों को पनाह देकर भारत सहित दूसरे देशों में आतंक फैलाती रही है।

पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर भी ओसामा बिन लादेन से डोनेशन लेने आरोप
काबिले जिक्र है कि पीटीआई खुद तो अंडरवर्ल्ड डॉन से करोड़ों डॉलर ले रही थी, लेकिन इसी बीच पिछले साल 4 फरवरी को इमरान की पार्टी पीटीआई के नेता फारूक हबीब ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर बेहद गंभीर आरोप लगाया था। उस दौरान हबीब एक अहम पार्लियामेंट्री कमेटी के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने कहा था- नवाज शरीफ और उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने अल कायदा के पूर्व सरगना ओसामा से तगड़ी रकम हासिल की थी। नवाज ने यह बात चुनाव आयोग के सामने कबूल भी की थी। हालांकि वो इसलिए बच गए, क्योंकि यह 1990 के आसपास की बात थी और तब ऑडिट जैसी चीजें नहीं होती थीं। लादेन से लिए पैसे का इस्तेमाल तब बेनजीर भुट्टो की सरकार गिराने में किया गया था। फारूक के मुताबिक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को भी कुछ आतंकी संगठनों से पैसा मिला।ट्रम्प ने कहा था पाक ने जंग के नाम पर धोखाधड़ी की, हिलेरी ने भी आईएसआई पर तंज कसा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2017 में पाकिस्तान की जबरदस्त फजीहत की थी। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था- पाकिस्तान सरकार और उसकी इंटेलिजेंस एजेंसी ने आतंकवाद के खिलाफ जंग के नाम पर अमेरिका से धोखाधड़ी की, ब्लैकमेल किया। हमने करोड़ों डॉलर इसी फ्रॉड में खर्च कर दिए। बाद में एक इंटरव्यू में भी ट्रम्प ने इन बातों को दोहराया था। पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने ISI पर तंज कसा था। हिलेरी ने कहा था- पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि अगर आप घर में सांप पालेंगे तो एक दिन वो आपको भी डसेगा ही।

बोलते आंकड़े: इमरान खान का दाऊद और डॉलर कनेक्शन

  • 2014 से अरबों रुपये का डोनेशन लेकर डकार भी नहीं लिया।
  • कुल 1.64 अरब रुपये (पाकिस्तानी करंसी) का मिला फॉरेन डोनेशन।
  • 349 विदेशी कंपनियों से अरबों की डोनेशन लेने का है आरोप।
  • इमरान पर नवंबर-14 में दायर हुआ केस, पिछले चार साल में 95 बार सुनवाई।
  • इमरान खान ने केस की सुनवाई में 52 बार स्टे लिया।
  • पाक कानून के खिलाफ 88 विदेशियों के लिया पैसा।
  • दाऊद से करोड़ों की डोनेशन, लंदन के कारोबारी के लिए 16 करोड़।

Leave a Reply