Home समाचार डीडी इंटरनेशनल चैनल : देश का नजरिया दुनिया तक पहुंचाएगी मोदी सरकार

डीडी इंटरनेशनल चैनल : देश का नजरिया दुनिया तक पहुंचाएगी मोदी सरकार

SHARE

दुनिया के सामने देश के नजरिये को ठोस आवाज देने के लिए मोदी सरकार ने इंटरनेशनल चैनल शुरू करने की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है। मोदी सरकार के इस कदम के बाद वैश्विक मंचों पर देश का नजरिया काफी मजबूती के साथ दिखेगा। मोदी सरकार के इस फैसले को साकार रूप प्रदान करने के लिए प्रसार भारती ने एक सलाहकार के लिए टेंडर निकाला है। चुने गए सलाहकार ‘डीडी इंटरनेशनल’ को लॉन्च कराने की योजना तैयार करेगा। इस इंटरनेशनल चैनल का काम भारत की वास्तविक छवि दुनिया के सामने पेश करने का होगा। टेंडर निकालने से पहले 13 मई 2021 को दूरदर्शन ने डीडी इंटरनेशनल के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जारी किया था। इस परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों और मीडिया घरानों से सलाह देने के अनुभव के साथ प्रतिष्ठित वैश्विक सलाहकारों से बोलियां आमंत्रित की गई थी। वैश्विक स्तर पर फेक न्यूज मीडिया के माध्यम से देश के खिलाफ दुष्प्रचार और अफवाह चरम पर है। इसे देखते हुए मोदी सरकार ने देश की वास्तविक छवि को पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए यह फैसला किया है। वैसे इससे पहले पूर्व की सरकारों ने तीन-तीन बार इंटरनेशनल चैनल की शुरुआत की थी, लेकिन एक बार भी अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चैनल चलाने की जरूरत

दुनिया के चर्चित पत्रकारों को डीडी इंटरनेशनल के कार्यक्रमों से जोड़ने की जरूरत

दुनिया के दूसरे देशों में प्रसार भारती के अपने देश के कार्यक्रम दिखाने की जरूरत

इंटरनेशनल चैनल के माध्यम से विश्व की प्रमुख भाषाओं तक पहुंच बनाने की जरूरत

अंतरराष्ट्रीय चैनल शुरू करने का उद्देश्य

वैश्विक और घऱेलू महत्व के समकालीन मुद्दों पर भारत के वैश्विक दृष्टिकोण को प्रोजेक्ट करना

वैश्विक दर्शकों को भारत के बारे में और उसकी वास्तविक छवि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना

दूरदर्शन के लिए देश की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति स्थापित करना लंबित रणनीतिक उद्देश्य रहा है

Leave a Reply