Home समाचार देश में अब तक लगाए गए 39.53 करोड़ टीके, रिकवरी रेट 97.28...

देश में अब तक लगाए गए 39.53 करोड़ टीके, रिकवरी रेट 97.28 प्रतिशत

SHARE

देश में टीकाकरण कवरेज 39 करोड़ के पार हो गया है। अब तक कोरोना टीके की 39.53 करोड़ खुराकें लगाई गईं हैं। कोरोना महामारी से अब तक कुल 3,01,83,876 लोग ठीक हो चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 40,026 मरीज स्वस्थ हुये हैं। इस हवाले से रिकवरी दर 97.28 प्रतिशत है, जिसमें लगातार बढ़ने का रुझान कायम है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 38,949 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये। लगातार 19वें दिन 50 हजार से कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 4,30,422 दर्ज की गई है, जो अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.39 प्रतिशत रह गया है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके कारण देश में अब तक 44.00 करोड़ जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरवाट दर्ज की गई। इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.14 प्रतिशत है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.99 प्रतिशत रही।

केंद्र सरकार ने अभी तक राज्यों को सभी स्रोतों से 41.10 करोड़ से अधिक कुल 41,10,38,530 टीके उपलब्ध कराए गए हैं और 52,90,640 टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया प्रगति में है। इनमें से अपव्यय सहित कुल 38,58,75,958 टीकों की खपत हुई है। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास अभी भी 2.51 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध है।

 

Leave a Reply