Home समाचार कोरोना महामारी के समय विदेशी कंपनियों की असंवेदनशीलता, दाम बढ़ाकर फायदा उठाने...

कोरोना महामारी के समय विदेशी कंपनियों की असंवेदनशीलता, दाम बढ़ाकर फायदा उठाने की कोशिश

SHARE

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ दुनिया भर के लोग एकजुट हैं। इससे बचने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सार्क देशों के नेताओं की बैठक हुई। अब जी-20 देशों के नेताओं की भी वीडियो संवाद के जरिए बैठक होने वाली है। लोगों को सतर्कता बरतने के साथ कई तरह के सलाह दिए जा रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बार-बार साबुन से हाथ साफ करने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। इस कारण साबुन और सेनिटाइजर की मांग बढ़ गई है। मांग बढ़ने के साथ ही फायदा उठाने के लिए विदेशी कंपनियां साबुन और सेनिटाइजर के दाम बढ़ाने में लग गई है।

विदेशी कंपनियों के इस मौकापरस्ती को देखते हुए सोशल मीडिया पर Hindustan Unilever के खिलाफ लोगों को गुस्सा भड़क उठा। ट्विटर पर #BoycottHUL ट्रेंड करने लगा। लोगों ने जमकर इन कंपनियों को लताड़ लगाई।

Leave a Reply