सत्ता की चाहत में कांग्रेस पार्टी इतना नीचे गिर जाएगी ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार साल पुराने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ऐशो-आराम की जिंदगी में मस्त हैं।’ कांग्रेस ने इस फोटो को अपने वीडियो में इस्तेमाल करते हुए यह कहने की कोशिश की है कि कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री मोदी मजदूर-किसानों की आवाज सुन नहीं रहे हैं और ‘ऐशो-आराम की जिंदगी में मस्त हैं।
Do you know how low can Congress stoop?
Congress did a post saying PM Modi ‘ऐशो-आराम की ज़िंदगी में मस्त हैं’.
The pic used is of Madame Tussauds museum staff recording facial features of PM Modi for wax statue. pic.twitter.com/DzOK3ZWSKk
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) May 28, 2020
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की जिस तस्वीर को लगाया है, वह मैडम तुसाद म्यूजियम के लिए मार्च, 2016 में ली गई थी। आप भी देखिए ये वीडियो मार्च 2016 का है। उस समय मैडम तुसाद म्यूजियम के कुछ आर्टिस्ट प्रधानमंत्री मोदी का वैक्स स्टेच्यू बनाने के लिए उनका शारीरिक नाप लेने उनके घर आए थे।
कांग्रेस ने इस वीडियो में से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर निकाल कर लोगों को बरगलाने का काम किया है। साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस किसी भी स्तर तक नीचे गिरने को तैयार है। कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार में जुटी कांग्रेस की पोल खुलने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फटकार लगाई।
विश्व की सबसे पुरानी पार्टी कैसे डबल डिजिट पर आ गई, उसका एक उदाहरण : pic.twitter.com/6mnCmzkCgS
— Sanjay Mishra (@sanjayswadesh) May 28, 2020
कांग्रेस ने एक Tweet किया
लिखा कि PM श्री @narendramodi “ऐशो-आराम की ज़िंदगी में मस्त हैं”रोम सेना ने इसके लिये Madame Tussauds Wax Museum में ली गई फ़ोटो को इस्तेमाल किया
लेकिन
दूसरों को बदनाम करने वाले ये ग़ुलाम सिर्फ़ इस बात पर भी FIR करते है अगर कोई मैडम का असली नाम बता दे pic.twitter.com/giqi4qCYuc— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) May 28, 2020
कांग्रेस फेक न्यूज की फैक्ट्री है। देश में भ्रम और भय का माहौल बनाना चाहती है।देश को
अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।
ये पार्टी किसी भी तरह देश का भला नहीं कर सकती है।— Ankesh Gupta (@AnkeshG59090947) May 28, 2020
कुछ लोग तो INS Virat का इस्तेमाल छुट्टियां मनाने के लिए करते थे । @INCIndia pic.twitter.com/nN4MqJcSBD
— Piqué ke Papa (@_imVikRamSingh) May 28, 2020
What is wrong with Congress? Most of their posts are fake, but still they never learn, never feel ashamed of themselves.
— Pooja Taneja (@PoojaTaneja19) May 28, 2020
लानत है @INCIndia तुम पर, आईटी सेल के जिस भी बंदे ने ये पोस्ट किया है वो बिल्कुल ही दिमाग से पैदल है।??♂️? इन सब की वजह से ही विपक्ष मे हो और वही रहोगे जब तक ये सब करते रहोगे।
— Sushil Pandey (@sushil_pandey18) May 28, 2020
Well, you cannot blame the Congress people. With the level of intelligence and education that they are working with they might have thought that PM Modi was getting his waxing done by some French beautician named Madame Tussauds.
— Vivek Nair (@viveknairp) May 28, 2020