कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की करीबी नेता सुप्रिया श्रीनेत्र ने एक बार फिर फेक न्यूज फैलाने की कोशिश की है। फेक न्यूज का पर्दाफाश होते ही लोग कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र को लताड़ लगा रहे हैं। असल में सुप्रिया श्रीनेत्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 6 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया हैं। यह वीडियो 14 मई, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना का है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। लेकिन सुप्रिया श्रीनेत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें योगी आदित्यनाथ का चेहरा ब्लर दिख रहा है। एक न्यूज चैनल हिंदी खबर के इस ब्लर चेहरे वाले वीडियो को शेयर करते हुए सुप्रिया ने लिखा है कि, ‘एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया। फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं।’
एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया
फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं! pic.twitter.com/bdH61ujbfp
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 14, 2024
कांग्रेस नेता सुप्रिया के इस वीडियो के शेयर करते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सुप्रिया की पोल खोलते हुए हिंदी खबर ने उन्हें मंथरा मौसी कह कर संबोधित किया और मानसिक रूप से बीमार बताया। चैनल हिंदी खबर ने अपने ट्वीट के साथ कई स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं जिसमें योगी आदित्यनाथ का चेहरा साफ दिख रहा है। अपने ट्वीट में हिंदी खबर ने लिखा कि ‘हे कंफ्यूज़्ड कांग्रेस की मंथरा मौसी, फेक न्यूज़ फैलाते फैलाते आप मानसिक रूप से बहुत बीमार हो गई हैं। बाबा काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि आपकी समस्त मानसिक व्याधियों को शीघ्र ही ठीक करें। संदर्भित क्लिप ANI न्यूज़ एजेन्सी के काफी बड़े आकार के Logo के साथ थी। ‘हिन्दी ख़बर’ डिजिटल में कार्यरत एक ट्रेनी पत्रकार के द्वारा उस Logo को ब्लर किया गया था, ना कि योगी जी के चेहरे को। (हालांकि ऐसा करने की ज़रूरत नहीं थी) कुल 4 मिनट 40 सेकेन्ड्स अवधि वाली इस क्लिप में कई बार, बारंबार योगी जी को मोदी जी के साथ पूजा-अर्चना करते दिखाया भी गया लेकिन आपने शुरूआत की सिर्फ 5 सेकेन्ड की क्लिप काट कर X पर चढ़ा दी और तुष्टिकरण की परिपाटी को कायम रखते हुए, अपनी विषैली राजनीतिक तृष्णा की तुष्टि कर ली। खैर… ‘हिन्दी ख़बर’ चैनल का मुफ्त में प्रचार-प्रसार करने के लिए धन्यवाद मंथरा मौसी। जय जय सियाराम 🙏
हे कंफ्यूज़्ड कांग्रेस की मंथरा मौसी, फेक न्यूज़ फैलाते फैलाते आप मानसिक रूप से बहुत बीमार हो गई हैं. बाबा काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि आपकी समस्त मानसिक व्याधियों को शीघ्र ही ठीक करें. संदर्भित क्लिप ANI न्यूज़ एजेन्सी के काफी बड़े आकार के Logo के साथ थी. ‘हिन्दी ख़बर’… https://t.co/tX0FXWposT pic.twitter.com/MqRUztibHQ
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) May 14, 2024
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सुप्रिया श्रीनेत्र को फटकार लगाने लगे। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता की किरकिरी होने लगी। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं-
आंटी का दिमाग़ घुटनों में है, इतना भी समझ नहीं आता
वो न्यूज़ चैनल ने ANI का लोगो ब्लर किया है। जो भी व्हाट्सप पर आता है छाप देती है WA यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर pic.twitter.com/EvEW57tpCh
— Lala (@FabulasGuy) May 14, 2024
ये अधेड़ उम्र की फ्रस्ट्रटेड औरत एक एडिटेड वीडियो डालकर लोगों को भ्रमित evm चुनाव को प्रभावित कर रही है संज्ञान लें और पटे बजाएँ इस औरत के@CMOfficeUP
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) May 14, 2024
गैलिबाज फ्रस्टेड आंटी
तुम्हारा यह जन्म तो बर्बाद हो गया क्योंकि पिछले जन्म में तुमने बहुत काले कुकर्म किए होंगे कि इस जन्म में तुम्हें कांग्रेसी चमची का जन्म लेना पड़ा
क्यों झूठी बातें फैला कर अपना अगला जन्म भी बर्बाद करना चाहती हो ?
तुमको शर्म आनी चाहिए
लेकिन… pic.twitter.com/7JUVl9bngP
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 14, 2024
ऐसे ही फर्जी Narrative चला के चुनाव जीतेंगी मैडम ! 😂😂
ये है असली वीडियो! pic.twitter.com/blbw6bTg0P— Bhaskar Mishra (@Bhaskar_m11) May 14, 2024
Hello @Uppolice @adgzonevaranasi @varanasipolice @IgRangeVaranasi जानबूझकर वीडियो को एडिट कर माहौल खराब करने वालों पर कोई कार्यवाही होगी….??
क्या कोई भी ऐरा गेरा आकर आपके मुख्यमंत्री की एटिड वीडियो शेयर कर माहौल खराब करता रहेगा??pic.twitter.com/mz0dH87pQX
— कुंवर अजयप्रताप सिंह (मोदी का परिवार) (@iAjaySengar) May 14, 2024
फिर आ गई फ़ेक न्यूज़ की फैक्ट्री! फिर बोलेगी मेरे किसी हैंडलर ने ये ट्वीट कर दिया इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता pic.twitter.com/7aMz8obxXx
— Gareeboo (@GareeboOP) May 14, 2024
@Uppolice ये आंटी एडिट वीडियो डालकर भ्रम पैदा कर रही है । EVM चुनाव को बदलना चाहती है इनपर कार्यवाही की जाए pic.twitter.com/u3AsUXPXmQ
— Pooja….TAF (@puji00111) May 14, 2024
जैसे नकली और फर्जी गांधी वैसे ही उनकी पार्टी और चाटुकार मंडली। @ECISVEEP कृपया संज्ञान लें। कांग्रेस प्रवक्ता योगी जी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके लोगों में मोदी जी के बारे में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही हैं। pic.twitter.com/EWtDtPoeIW
— एस पी मिश्र (@spm694) May 14, 2024
क्या झूठ की दुकान चला रही हो
जो चैनल ब्लर करते हैं उनकी ये करतूते हैं 🤨🤨 pic.twitter.com/qBFj0TkJsM
— PallaviCT (Modi Ka Parivar) (@pallavict) May 14, 2024