Home चुनावी हलचल ‘कांग्रेस की मंथरा मौसी’ ने फिर फैलाया फेक न्यूज, देखिए सोशल मीडिया...

‘कांग्रेस की मंथरा मौसी’ ने फिर फैलाया फेक न्यूज, देखिए सोशल मीडिया पर किस तरह पड़ रही लताड़

SHARE

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की करीबी नेता सुप्रिया श्रीनेत्र ने एक बार फिर फेक न्यूज फैलाने की कोशिश की है। फेक न्यूज का पर्दाफाश होते ही लोग कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र को लताड़ लगा रहे हैं। असल में सुप्रिया श्रीनेत्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 6 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया हैं। यह वीडियो 14 मई, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना का है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। लेकिन सुप्रिया श्रीनेत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें योगी आदित्यनाथ का चेहरा ब्लर दिख रहा है। एक न्यूज चैनल हिंदी खबर के इस ब्लर चेहरे वाले वीडियो को शेयर करते हुए सुप्रिया ने लिखा है कि, ‘एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया। फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं।’

कांग्रेस नेता सुप्रिया के इस वीडियो के शेयर करते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सुप्रिया की पोल खोलते हुए हिंदी खबर ने उन्हें मंथरा मौसी कह कर संबोधित किया और मानसिक रूप से बीमार बताया। चैनल हिंदी खबर ने अपने ट्वीट के साथ कई स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं जिसमें योगी आदित्यनाथ का चेहरा साफ दिख रहा है। अपने ट्वीट में हिंदी खबर ने लिखा कि ‘हे कंफ्यूज़्ड कांग्रेस की मंथरा मौसी, फेक न्यूज़ फैलाते फैलाते आप मानसिक रूप से बहुत बीमार हो गई हैं। बाबा काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि आपकी समस्त मानसिक व्याधियों को शीघ्र ही ठीक करें। संदर्भित क्लिप ANI न्यूज़ एजेन्सी के काफी बड़े आकार के Logo के साथ थी। ‘हिन्दी ख़बर’ डिजिटल में कार्यरत एक ट्रेनी पत्रकार के द्वारा उस Logo को ब्लर किया गया था, ना कि योगी जी के चेहरे को। (हालांकि ऐसा करने की ज़रूरत नहीं थी) कुल 4 मिनट 40 सेकेन्ड्स अवधि वाली इस क्लिप में कई बार, बारंबार योगी जी को मोदी जी के साथ पूजा-अर्चना करते दिखाया भी गया लेकिन आपने शुरूआत की सिर्फ 5 सेकेन्ड की क्लिप काट कर X पर चढ़ा दी और तुष्टिकरण की परिपाटी को कायम रखते हुए, अपनी विषैली राजनीतिक तृष्णा की तुष्टि कर ली। खैर… ‘हिन्दी ख़बर’ चैनल का मुफ्त में प्रचार-प्रसार करने के लिए धन्यवाद मंथरा मौसी। जय जय सियाराम 🙏

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सुप्रिया श्रीनेत्र को फटकार लगाने लगे। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता की किरकिरी होने लगी। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं-

Leave a Reply