Home चुनावी हलचल प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन, NDA के तमाम...

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन, NDA के तमाम दिग्गज नेता रहे मौजूद, देखिए फोटो

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंगलवार, 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना पर्चा भरा है। इसके पहले उन्होंने पहली बार 2014 में और दूसरी बार 2019 में यहां से जीत हासिल की थी।

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य प्रस्तावक भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी के चार प्रस्तावक में पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया।

नामांकन दाखिल करने के समय जिलाधिकारी कार्यालय में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ एनडीए के भी तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां उनसे मुलाकात भी की।

बीजेपी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ साथ टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, जेएसडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कल्याण, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!’

देखिए वीडियो-

Leave a Reply