कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनीतिक मर्यादा को ताक पर रख दिया है। ऐसा इसलिए क्यों कि अब वे किसी बीमार व्यक्ति से मिलने का बहाना बनाते और फिर मनगढ़ंत कहानी बनाकर अपने राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोलते हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने गोवा में पूर्व रक्षा मंत्री और वहां के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कैंसर से पीड़ित पर्रिकर के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की और अपनी मां सोनिया गांधी की संवेदना भी उन तक पहुंचाई। यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान पर्रिकर ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए जो नई राफेल डील की है उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।
Congress President Rahul Gandhi in Kochi, Kerala earlier today: Friends, the ex-defence minister Mr Parrikar clearly stated that he has nothing to do with the new deal that was orchestrated by Mr Narendra Modi to benefit Anil Ambani. pic.twitter.com/QSaVIokt0j
— ANI (@ANI) 29 January 2019
जब कि ये सरासर झूठ है। मुख्यमंत्री पर्रिकर के ओएसडी ने साफ कहा है कि राहुल गांधी से मुलाकात के वक्त राफेल को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी। उन्होंने कैंसर से जूझ रहे व्यक्ति के बारे में झूठी बातें बनाने के लिए राहुल की निंदा भी की है।
This guy is a compulsive liar. He came saying he wants to convey his & his mother’s wishes for a speedy recovery. CM met him out of decency. Now he shamelessly lies about him – a person who is fighting cancer without compromising on his commitments to his people. Disgusting! https://t.co/Gx7Ce5qz7E
— Prasanna Karthik R (@prasannakarthik) 29 January 2019
गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी कह चुके हैं कि राफेल डील के जुड़ी फाइलें पर्रिकर के घर पर रखी हुई हैं। इतना ही नहीं राफेल की कीमत और इसके सौदे को लेकर भी राहुल गांधी झूठ बोलते रहे हैं। इस पूरे वाकये से स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी बेहद की असंवेदनशील व्यक्ति है और किसी बीमार व्यक्ति से मिलकर उसके बारे में झूठ फैलाने जैसा घृणित कार्य करने से भी नहीं चूकते हैं।