कोरोना संकट काल में मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस तमाम कोशिशें कर रही हैं। लॉकडाउन के दौरान घर लौट रहे मजदूरों पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की एक नेता अर्चना डालमिया ने एक फर्जी वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक महिला मजदूर बेहोश है और उसके दो बच्चे सिर पर पानी डाल रहे हैं। अर्चना डालमिया ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा ‘क्या जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है। मैं दुनिया की हर मां से अपील करती हूं कि इस दृश्य को देखे। ये किसी फिल्म का नहीं है। #MigrantCrisis सड़कों में भटक रही है। बीजेपी क्या आप की पार्टी भी जाग नहीं सकती?
अर्चना के इस वीडियो के ट्वीट करते ही कांग्रेस के बड़े नेता इसे रिट्वीट करने लगे। राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस ने जिस वीडियो को ट्वीट किया वह दो साल पुराना है।
दो साल पहले इसे मेजर सिंह संधू ने इसे फेसबुक पर भी शेयर किया था।
वीडियो के बारे में पचा चलने के बाद लोगों ने कांग्रेसी नेताओं की क्लास लगानी शुरू कर दी। जिसके बाद अर्चना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
Congress knows the video is fake.
That’s why it gets it uploaded from small handles and then asks senior leaders to share the fake news.
WhatsApp University topper @ShashiTharoor sharing video from 2018 (maybe older) as Migrant crisis. pic.twitter.com/2aH3roxGZj
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) May 28, 2020
Shameless @ArchanaDalmia has now deleted the tweet, no apology. pic.twitter.com/Qar2YNkl8q
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) May 28, 2020
Another WhatsApp University topper @LambaAlka pic.twitter.com/YZeBSgZceu
— Lagbhag Quarantined Raaz ? (@i_Raaaz) May 28, 2020