Home समाचार भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जेल बंद डॉ कफील खान की...

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जेल बंद डॉ कफील खान की रिहाई, प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को दिया मुबारकबाद

SHARE

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जेल में बंद डॉ कफील खान की रिहाई पर खुशी व्यक्त की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज मामले की सुनवाई करते हुए डॉ कफील खान के ऊपर से NSA हटाने और रिहा करने के आदेश दिए हैं। 

कफील खान की रिहाई पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट पर लिखा कि आज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉ कफील खान के ऊपर से रासुका हटाकर उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया। आशा है कि यूपी सरकार डॉ कफील खान को बिना किसी विद्वेष के अविलंब रिहा करेगी। डॉ कफील खान की रिहाई के प्रयासों में लगे तमाम न्याय पसंद लोगों व यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद।

इससे पहले 30 जुलाई को भी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिख कर डॉ कफील खान की रिहाई की मांग की थी। 

आपको बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान को सीएए और एनआरसी के विरोध में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जनवरी में गिरफ्तार किया था। डॉ कफील खान पर 13 दिसंबर 2019 को अलीगढ़ विश्वविद्यालय में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। उनके ऊपर दो समुदायों के बीच में दुश्मनी बढ़ाने के आरोप में केस भी दर्ज हुआ था। 

Leave a Reply