Home केजरीवाल विशेष आतिशी ने कराई अपनी किरकिरी: रमेश बिधुड़ी का बेटा बता जिसके खिलाफ...

आतिशी ने कराई अपनी किरकिरी: रमेश बिधुड़ी का बेटा बता जिसके खिलाफ कराई FIR, बाद में खुद माना कि वो कोई और…

SHARE

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर अपनी किरकिरी करा ली है। 5 जनवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की हार की आहट से बौखलाकर वह विपक्षी पार्टियों पर अनाप-शनाप आरोप लगा रही हैं। पहले आरोप लगाना और बाद में उससे मुकर जाने के कारण उनकी फजीहत भी हो रही है। चुनाव से पहले लोगों को पांच साल की उपलब्धियां बताने की जगह सीएम आतिशी और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। सोमवार, 3 जनवरी की रात अपनी कालकाजी सीट को लेकर आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधुड़ी के बेटे पर आरोप लगा दिए।

रमेश बिधुड़ी के बेटे का नाम बदनाम करने के बाद आतिशी ने आरोप लगाया कि ये रमेश बिधुड़ी के भतीजे मनीष बिधुड़ी हैं जो कालकाजी सीट पर घूमकर चुनाव प्रभावित कर रहे हैं।

बाद में एक और ट्वीट कर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि मुझे अभी पता चला है कि मनीष रमेश बिधूड़ी जी के बेटे हैं, भतीजे नहीं।

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि केजरीवाल की करीबी सीएम आतिशी ने जिसे पहले बीजेपी नेता का बेटा, फिर भतीजा बताया। वो बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी का रिश्तेदार था ही नहीं। ऐसे में आतिशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए रमेश बिधुड़ी ने कहा कि आपको शोभा नहीं देता किसी और को मेरा बेटा बताना… आप नेताओं की ये आदत रही है कि पहले आरोप लगाते हैं फिर माफी मांगते हैं।

रमेश बिधुड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘आतिशी जी, हार की बौखलाहट में केजरीवाल जी की तरह कुछ भी मत कहिए, स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार ना करें। मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है। और छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है और फ़िलहाल वहीं है। हार की बौखलाहट से आप अपना संयम ना खोयें और लोकतंत्र में भरोसा रखें। कुछ दिन पहले आप LIVE आईं थी और कोई फोटो दिखा कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थी, और आज किसी और को मनीष बिधूड़ी बता रही हैं! चुनाव प्रचार अब खत्म हो गया है और अब जनता को निर्णय लेने दो। जय कालका माँ, जय श्री राम।’

मामला काफी बढ़ जाने पर AAP नेता मनीष सिसोदिया के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने माना कि जिसे वो रमेश बिधूड़ी का बेटा या भतीजा बता रही थीं वो उनका रिश्तेदार नहीं बल्कि संगम विहार इलाके का रहने वाला दिनेश चौधरी है।

सिर्फ चुनावी सनसनी फैलाने के लिए दिए गए बयानों के कारण आम आदमी पार्टी की फजीहत हो रही है।

Leave a Reply