दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर अपनी किरकिरी करा ली है। 5 जनवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की हार की आहट से बौखलाकर वह विपक्षी पार्टियों पर अनाप-शनाप आरोप लगा रही हैं। पहले आरोप लगाना और बाद में उससे मुकर जाने के कारण उनकी फजीहत भी हो रही है। चुनाव से पहले लोगों को पांच साल की उपलब्धियां बताने की जगह सीएम आतिशी और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। सोमवार, 3 जनवरी की रात अपनी कालकाजी सीट को लेकर आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधुड़ी के बेटे पर आरोप लगा दिए।
We received info that someone from Ramesh Bidhuri’s Tughalaqabad team is threatening the people in JJ camp, Girinagar area…We saw that Ramesh Bidhuri’s son, Manish was sitting here with 3-4 other outsiders…I informed the admin about this. : Atishi pic.twitter.com/rsNhjPtnBy
— Jitender Singh (@jitenderkhalsa) February 4, 2025
रमेश बिधुड़ी के बेटे का नाम बदनाम करने के बाद आतिशी ने आरोप लगाया कि ये रमेश बिधुड़ी के भतीजे मनीष बिधुड़ी हैं जो कालकाजी सीट पर घूमकर चुनाव प्रभावित कर रहे हैं।
आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए, मनीष बिधूड़ी जी- जो रमेश बिधूड़ी जी के भतीजे हैं – कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी में घूम रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन कार्यवाही करेगा। @DCPSEastDelhi @Dmsoutheastdelh pic.twitter.com/JqvfHu1ViH
— Atishi (@AtishiAAP) February 3, 2025
बाद में एक और ट्वीट कर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि मुझे अभी पता चला है कि मनीष रमेश बिधूड़ी जी के बेटे हैं, भतीजे नहीं।
मुझे अभी पता चला है कि मनीष बिधुरी जी श्री रमेश बिधूड़ी जी के बेटे हैं, भतीजे नहीं। https://t.co/bUQ4J6URIZ
— Atishi (@AtishiAAP) February 3, 2025
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि केजरीवाल की करीबी सीएम आतिशी ने जिसे पहले बीजेपी नेता का बेटा, फिर भतीजा बताया। वो बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी का रिश्तेदार था ही नहीं। ऐसे में आतिशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए रमेश बिधुड़ी ने कहा कि आपको शोभा नहीं देता किसी और को मेरा बेटा बताना… आप नेताओं की ये आदत रही है कि पहले आरोप लगाते हैं फिर माफी मांगते हैं।
#WATCH | Delhi: BJP candidate from Kalkaji assembly constituency, Ramesh Bidhuri, says, “Atishi ji should respect the law and the constitution. She is the Chief Minister and these misdeeds and she is telling lies that Ramesh’s family is roaming around here…Name a political… pic.twitter.com/GnULkfwOCj
— ANI (@ANI) February 4, 2025
रमेश बिधुड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘आतिशी जी, हार की बौखलाहट में केजरीवाल जी की तरह कुछ भी मत कहिए, स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार ना करें। मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है। और छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है और फ़िलहाल वहीं है। हार की बौखलाहट से आप अपना संयम ना खोयें और लोकतंत्र में भरोसा रखें। कुछ दिन पहले आप LIVE आईं थी और कोई फोटो दिखा कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थी, और आज किसी और को मनीष बिधूड़ी बता रही हैं! चुनाव प्रचार अब खत्म हो गया है और अब जनता को निर्णय लेने दो। जय कालका माँ, जय श्री राम।’
आतिशी जी, हार की बौखलाहट में केजरीवाल जी की तरह कुछ भी मत कहिए, स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार ना करें।
मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है। और छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है और फ़िलहाल वहीं है। हार की… https://t.co/YGaVyuna1T
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) February 3, 2025
मामला काफी बढ़ जाने पर AAP नेता मनीष सिसोदिया के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने माना कि जिसे वो रमेश बिधूड़ी का बेटा या भतीजा बता रही थीं वो उनका रिश्तेदार नहीं बल्कि संगम विहार इलाके का रहने वाला दिनेश चौधरी है।
VIDEO | Here’s what AAP leader Atishi (@AtishiAAP) said in a press conference earlier today: “Yesterday evening, we got this information that few people from the team of Ramesh Bidhuri were threatening jhuggi cluster people. I called the returning officer, DCP, they took him… pic.twitter.com/CwQmu5EURB
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
सिर्फ चुनावी सनसनी फैलाने के लिए दिए गए बयानों के कारण आम आदमी पार्टी की फजीहत हो रही है।