तेलंगाना में जाति सर्वेक्षण की रिपोर्ट सामने आने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार राज्य की कुल आबादी 3.70 करोड़ में पिछड़े वर्ग की हिस्सेदारी 46.25 प्रतिशत है। अगर इसमें 10.08 प्रतिशत मुस्लिम पिछड़े वर्ग को शामिल कर लिया जाए तो राज्य की 56.33 प्रतिशत आबादी पिछड़े वर्ग से हो जाती है। इसके साथ ही जाति सर्वे के अनुसार इसमें 17.43 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 10.45 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति और 13.31 प्रतिशत अन्य जातियां शामिल हैं। सर्वे जारी होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसका श्रेय लेने की कोशिश की।
जो कहा, सो किया
📍 तेलंगाना pic.twitter.com/pnNOkaB2Nr
— Congress (@INCIndia) February 4, 2025
हालांकि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने भी सर्वे को लेकर अपनी पीठ ठोकने की कोशिश की, लेकिन इसमें उनकी कुर्सी जाती दिख रही है। सीएम रेड्डी के ट्वीट के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि जाति सर्वेक्षण जारी कर मुख्यमंत्री खुद फंस गए क्या? लोग कह रहे हैं कि आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व देने की बात करने वाली पार्टी खुद इसमें घिर गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि तेलंगाना में हुई जाति जनगणना में करीब 90 प्रतिशत आबादी एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी की है, तो फिर ऐसे में राज्य में अपर कास्ट के सवर्ण सीएम रेवंत रेड्डी क्यों हैं? वो अपनी कुर्सी कब छोड़ रहे हैं? 56.33 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने पर भी रेवंत रेड्डी कैबिनेट में ओबीसी के सिर्फ सिर्फ 2 मंत्री ही क्यों हैं? एससी से 2 और एसटी से सिर्फ 1 मंत्री ही क्यों हैं? इसके साथ ही कम हिस्सेदारी होने के बाद भी रेड्डी मंत्रिमंडल में सात सवर्ण मंत्री क्यों हैं? सोशल मीडिया पर उठ रहे इन सवालों से लग रहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने काफी मेहनत करके जिस जाति सर्वे जाल को बीजेपी को फंसाने के लिए फेंकी, आज उसी जाल में खुद कांग्रेस फंस गई है। ये कांग्रेस के लिए गले की हड्डी भी बन गई है। जाति सर्वे को लेकर लोग कांग्रेस पर तंज भी कस रहे हैं। देखिए सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है…
तेलंगाना में 12 मंत्रियों में दो-दो OBC-SC समाज से, एक ST समाज से। मुख्यमंत्री सवर्ण कैसे हैं? 13% सवर्ण जनसंख्या वाले राज्य में 56% मंत्री सवर्ण क्यों? अब तो जातिगत जनगणना हो गई है तो क्या तेलंगाना अपने ही राज्य के बैंकों को ₹21,000 करोड़ कर्जा चुका देगा? क्या यह राज्य अब 12%… https://t.co/IW2we8QObi
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) February 4, 2025
अब आप एक रेड्डी को CM पद से निकाल कर किसी OBC को CM क्यों नहीं बनाते ?🤔🤔
वही होगा सामाजिक न्याय ✊✊#Telangana #TelanganaCastecensus pic.twitter.com/tXjyReyNVX
— PallaviCT (@pallavict) February 4, 2025
राहुल गांधी ने आज लोकसभा में कहा कि तेलंगाना में जाति जनगणना हुई है। 90% आबादी SC, ST, OBC और माइनॉरिटी है।
हे राहुल गांधी,
1. वहां कैबिनेट में सिर्फ़ 2 ओबीसी मंत्री – पी. प्रभाकर, के. सुरेखा ही क्यों?
2. सीएम सवर्ण क्यों?
3. SC 2 और ST 1 ही क्यों?
4. सात सवर्ण मंत्री क्यों? pic.twitter.com/Xo2bv41ZF4— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) February 3, 2025
Mr. @RahulGandhi
The caste census by your Congress Government shows that majority of Telangana is that of BC. Then why did you appoint a Chief Minister from OC.
Would you ask @revanth_anumula Garu to resign tomorrow?
How many OBC Ministers you have?
2 I think.Walk The Talk pic.twitter.com/9n89UNprQt
— JVC Sreeram (Bulls Eye) (@sreeramjvc) February 3, 2025
BIG BREAKING: “Rahul Gandhi speaks in Parliament: We have done a Caste Census in Telangana and we are shocked, 90% of the population is backward. Architecture of new paradigm can only be built by caste census. “
Will Rahul Gandhi’s Congress remove Telangana CM and scores of… pic.twitter.com/QyERU0AsYz— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) February 3, 2025
Best. So now let’s see if Telangana scores a 10% growth from this year onwards, as caste survey is the only thing that is holding us back from beating the US. By 2027, we should have a hint. https://t.co/0GQTRyRUJc
— Rahul Roushan (@rahulroushan) February 3, 2025
Pic 1: Telangana Before Caste census
Pic 2: Telangana After Caste census https://t.co/3MZzx9j5aK pic.twitter.com/1KDhGMA1l0— Kaustubh (@Kaustubh_SSS) February 3, 2025