Home समाचार प्रधानमंत्री के जिक्र करते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा ये...

प्रधानमंत्री के जिक्र करते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा ये कार्टून, देखिए लोग किस तरह कस रहे कांग्रेस पर तंज

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 4 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए एक कार्टून का जिक्र किया। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे आरके लक्ष्मण के कार्टून का जिक्र कर हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ओर ही था। प्रधानमंत्री ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि अध्यक्ष जी आप जिस समय युवा मोर्चे में काम करते थे। एक प्रधानमंत्री उस समय 21वीं सदी, 21वीं सदी बोला करते थे। जब इतनी बार बोला जाता था तो उस समय टाइम्स ऑफ इंडिया में आरके लक्ष्मण ने एक बड़ा शानदार कार्टून बनाया था। वो कार्टून बड़ा मजेदार था। उस कार्टून में एक हवाई जहाज है, एक पायलट है, कुछ पैसेंजर बैठे थे और हवाई जहाज एक ठेले पर रखा हुआ था। मजदूर ठेले को धक्का मार रहे थे और ऊपर 21वीं सदी लिखा था। वो कार्टून उस समय तो मजाक लग रहा था। लेकिन आगे चलकर वो सच सिद्ध हो गया। ये कटाक्ष था कि जमीनी सच्चाई से तब के प्रधानमंत्री कितने कटे हुए थे और कितनी हवा- हवाई बातों में लगे थे। इसका जीता जागता प्रदर्शन करने वाला वो कार्टून था। जिन्होंने तब 21वीं सदी की बातें की थी, वो 20वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाए थे। आज जब मैं देखता हूं, पिछले दस साल में सारी चीजों को बारीकी से देखने का अवसर मिला है, तो मुझे बड़ा दर्द होता है। हम 40-50 साल लेट हैं, जो काम 40-50 साल पहले हो जाया जाना चाहिए वो अब कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा में जिक्र करते ही सोशल मीडिया पर ये कार्टून वायरल होने लगा है। लोग इस कार्टून को शेयर कर कांग्रेस और उनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply