Home समाचार किसी का दोगलापन देखना हो तो बस AAP ये वीडियो देख लीजिए…

किसी का दोगलापन देखना हो तो बस AAP ये वीडियो देख लीजिए…

SHARE

आप इसे दोगलापन, मक्कारी और निर्लज्जता नहीं तो और क्या कहिएगा! दिल्ली में आम आदमी पार्टी- AAP की सरकार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के हैं। दिल्ली में एमसीडी पर AAP का कब्जा है। यहां की मेयर शैली ओबरॉय AAP की है। दिल्ली में जल बोर्ड AAP के नियंत्रण में है। लेकिन दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई तो केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इसको लेकर उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहरा रही है। कोचिंग सेंटर में हुई मौतों को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसदों ने आज 30 जुलाई को संसद परिसर में प्रदर्शन कर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को हटाने की मांग की।

आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि जिस राजेन्द्र नगर इलाके में घटना हुई हैं वहां की पार्षद आरती चावला AAP की हैं और विधायक दुर्गेश पाठक भी आम आदमी पार्टी के ही है। कोचिंग सेंटर को फायर एनओसी देने का काम भी AAP का है। ताज्जुब की बात है कि दिल्ली में कोई अच्छा काम होता है तो उसका क्रेडिट लेने में AAP देरी नहीं करती लेकिन जब कोई काम खराब होता है या फिर कुछ बुरा होता है तो आम आदमी पार्टी उसका इल्जाम किसी और पर मढ़ देती है। इस बार मानसून से पहले दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय बड़े-बड़े दावे करते हुए कहे थे कि इस बार लोग मानसून को इंज्वॉय करेंगे। शैली ओबरॉय ने ये भी दावा किया था कि सभी नाले की सफाई हो गई है। लेकिन कोचिंग सेंटर में पानी भरने की घटना होते ही सीएम केजरीवाल के करीबी सौरभ भारद्वाज ने कुछ और ही कहना शुरू कर दिया। 

 

 

 

 

 

हर बार की तरह इस बार भी केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अपने निकम्मेपन का इल्जाम दूसरों पर डालने का काम शुरू कर दिया है और उप राज्यपाल को हटाने की मांग शुरू कर दी है।

इसे आप दोगलापन नहीं तो और क्या कहेंगे। ऊपर से नीचे तक, मुख्यमंत्री से लेकर मेयर तक, पार्षद से लेकर विधायक तक सभी लोग आम आदमी पार्टी के। सड़क बनाने से लेकर नाले की सफाई, एनओसी देने और जल निकासी से लेकर सभी तरह के साफ-सफाई की जिम्मेदारी AAP की तो फिर उपराज्यपाल जिम्मेवार कैसे? ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग केजरीवाल की पार्टी को लताड़ लगा रहे हैं। लोग आम आदमी पार्टी की निर्लज्जता पर थू-थू कर रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply