Home समाचार सच्चे कर्मयोगी के शासन के 20 वर्ष: ‘राष्ट्र सबसे पहले’ मंत्र के...

सच्चे कर्मयोगी के शासन के 20 वर्ष: ‘राष्ट्र सबसे पहले’ मंत्र के साथ पीएम मोदी की अविश्वसनीय यात्रा

SHARE

ऐस कर्मयोगी जिनका जीवन देश के कण कण को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना सिर्फ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, बल्कि वे दुनिया के  सभी लोकतांत्रिक देशों में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले नेता भी बन गए गए हैं। 7 अक्तूबर को 20 साल पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शुरू हुआ पीएम मोदी की अविश्वसनीय यात्रा आज भी जारी है। पिछले 7 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री के तौर पर राष्ट्र सबसे पहले के मंत्र के साथ देश सेवा में जुटे हैं पीएम मोदी ।

दुनिया में सभी लोकतांत्रिक देशों में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले नेता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के ऐसे पहले नेता हैं , जिन्हें 20 वर्षों के लंबे समय तक निर्वाचित प्रमुख के रूप में देश सेवा का मौका मिला है । दुनिया में कम ही ऐसे राजनेता हैं , जो निर्वाचित प्रमुख के तौर पर काम करने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीब नजर आते हैं । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ही निर्वाचित प्रमुख के रूप में 20 साल पूरा कर पाए थे।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन -20 साल
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रेंकलिन रूजवेल्ट-16 साल 3 महीना
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश-14 साल
फ्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांसिस्को मिटर्रैंड-13 साल 11 महीना
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गेरेट थैचर-11 साल 6 महीना

दुनियाभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समकक्ष नेताओं में ऐसा कोई भी नजर नहीं आता है, जो पीएम मोदी के इस अद्भुत कीर्तिमान के करीब भी हो।

भारत में 20 वर्षों के सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाले निर्वाचित प्रमुख

गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर 13 साल और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर 7 साल की पीएम मोदी की देश सेवा की मिसाल दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलती। 6 अक्तूबर 2021 को देश के लोगों के प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश सेवा के 20 साल पूरे हुए । भारत में भी पीएम मोदी सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाले नेता रहे हैं ।

• 7 अक्तूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर शपथ ली।
• पीएम मोदी 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे
• 2001, 2002, 2007 और 2012 में वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहे
• साल 2014 और 2019 देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चुने गए

भारत में निर्वाचित सरकारों के प्रमुखों का कार्यकाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-7305 दिन (जारी)
पंडित जवाहरलाल नेहरू-6130 दिन
श्रीमती इंदिरा गांधी-5829 दिन
डॉक्टर मनमोहन सिंह-3656 दिन

प्नधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रच दिए कई कीर्तिमान

पीएम मोदी ने भारत के लोगों के साथ भावनात्मक संबंध भी स्थापित किए हैं । पीएम मोदी हर हिंदुस्तानी के दिल में रचे-बसे हैं। देशभर में पीएम मोदी की छवि शासक के साथ साथ समाज सुधारक की भी रही है । जो जनहित से जुड़े मुद्दों का हल निकालने के लिए हर वक्त प्रयासरत रहते हैं ।

• खुले में शौच से मुक्ति
• स्वच्छ भारत अभियान
• बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
• जल संरक्षण
• नमामि गंगे

जैसे अभियान भारत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गहरी और संवेदनशील सोच का बड़ा उदाहरण हैं । देश के बच्चों से जुड़ी समस्या हो या बुजुर्गों की तकलीफ, महिलाओं की बात हो, या फिर नौजवानों का मुद्दा प्रधानमंत्री हर पल एक सच्चे कर्मयोगी की तरह देश के कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित रहते हैं ।

• सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दुश्मनों को कड़ा संदेश
• देश को कोरोना संकट से निकालने के लिए बड़े फैसले
• देश में तेजी से आगे बढ़ता वैक्सीनेशन कार्यक्रम
• दुनिया के मंच पर भारत को बड़े स्तर पर स्थापित करना
• देश की संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाना
• देश में खेलों के लिए माहौल और सुविधाएं प्रदान करना
• देश की दूर दराज के लोगों को विकास यात्रा में साथ लेकर चलना

मोदी जी का करिश्माई व्यक्तित्व, ईमानदार छवि, त्वरित निर्णय क्षमता, अनुशासित जीवन और नेतृत्व कुशलता देश के साथ दुनिया के लोगों के लिए भी बड़ी प्रेरणा है। किसान से लेकर कारीगर तक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों से लेकर , सरकारी कर्मचारियों तक पीएम मोदी के फैसलों ने देश में कई कीर्तिमान रचे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुधारों से देश के विकास की रफ्तार तेज हुई और भारत दुनिया के मंच पर सूरज की तरह चमक रहा है ।

Leave a Reply