दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट में दंगा प्रभावित इलाकों में रिपोर्टिंग कर रहे वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को लोगों ने नसीहत दे डाली। रिपोर्टिंग के दौरान एक शख्स ने कहा कि सरदेसाई जी आपको अच्छी तरह जानता हूं। आपका सारा प्रोग्राम देखता हूं। सर, मैं अब देखूंगा कि आप कितना दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं?
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के यमुना विहार के लोगों के साथ इंटरव्यू करते हुए राजदीप सरदेसाई ने लोगों नेे पूछा कि हिंसा के लिए आप केजरीवाल को जिम्मेदार मानते हैं या फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय और अमित शाह को। इस सवाल के जवाब ने लोगों ने साफ कहा कि हिंसा के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया ने अपने स्तर पर हिंसा रोकने की कोशिश क्यों नहीं की और हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा क्यों नहीं किया?