Home समाचार ट्रंप ने कुर्सी खींच पीएम मोदी को बिठाया- दुनिया के सबसे शक्तिशाली...

ट्रंप ने कुर्सी खींच पीएम मोदी को बिठाया- दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति ने जीत लिया 140 करोड़ भारतीय का दिल

SHARE

अमेरिका के व्हाइट हाउस में गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई। इस दौरान दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ ऐसा किया कि उन्होंने 140 करोड़ भारतीय का दिल जीत लिया। व्हाइट हाउस में हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी जब विजिटर्स डायरी में एंट्री करने के लिए बैठने जा रहे थे तो अमेरिका के राष्ट्रपति ने खुद अपने हाथों से कुर्सी खींचकर उनके लिए जगह बनाई और उन्हें बिठाया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के विजिटर्स डायरी में दस्तखत करते तक उनके पीछे खड़े रहे।

इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री अपनी पुस्तक, ‘आवर जर्नी टुगेदर’ की एक कॉपी भेंट की। अपनी इस पुस्तक पर हस्ताक्षर कर उन्होंने लिखा, ‘Mr Prime Minister, you are great.’ इस फोटोबुक में ट्रंप के पहले कार्यकाल का ब्योरा है। इसमें ‘हाउडी मोदी’ और नमस्ते ट्रंप जैसे कार्यक्रम के फोटो भी शामिल किए गए हैं। देखिए तस्वीरें- 

Leave a Reply