Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए ट्रंप ने कहा- हमने आपको बहुत...

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए ट्रंप ने कहा- हमने आपको बहुत मिस किया, देखिए वीडियो

SHARE

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। एक- दूसरे को गले लगाते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने माना कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को मिस किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमने आपको बहुत मिस किया!” इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि आपसे फिर मिलकर बहुत अच्छा लगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ‘मैं अपने मित्र नरेन्द्र मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत करके बहुत खुश हूं। वह एक खास व्यक्ति हैं। दोनों नेताओं ने अपने पुराने संबंध को याद करते हुए दोनों देशों के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हम दोनों के मिलने का मतलब एक और एक दो नहीं, ग्यारह होता है। उन्होंने कहा कि ‘अमेरिका विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र, भारत विशाल लोकतंत्र और इसलिए हम दोनों के मिलने का मतलब वन प्लस वन टू नहीं, एक और एक ग्यारह होता है और ये ग्यारह की शक्ति, वो ताकत विश्व के कल्याण के भी काम आएगी। मैं राष्ट्रपति ट्रंप का, मेरे एक अच्छे मित्र का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि हम फिर से एक बार प्रगति की राह पर नई ऊंचाइयों को छूने के लिए चल पड़ेंगे।’

Leave a Reply