Home समाचार MAGA + MIGA यानी MEGA- प्रधानमंत्री मोदी ने एक नया फॉर्मूला दे...

MAGA + MIGA यानी MEGA- प्रधानमंत्री मोदी ने एक नया फॉर्मूला दे दिखाई अमेरिका के साथ साझेदारी की नई राह

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक नया फॉर्मूला देकर अमेरिका के साथ साझेदारी की एक नई राह दिखाई है। व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने यह फॉर्मूला दिया। यह फॉर्मूला है- MAGA+MIGA यानी MEGA का। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की तरह मेक इंडिया ग्रेट अगेन का नारा देते हुए कहा कि MAGA (Make America Great Again)+MIGA (Make India Great Again) यानी MEGA समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी बन जाती है और यही मेगा भावना हमारे उद्देश्यों को नया पैमाना और गुंजाइश देती है।

उन्होंने कहा कि ‘अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो, Make America Great Again, यानि “MAGA मागा” से परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं। अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब Make India Great Again, यानि “MIGA मीगा” है। जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानि “मागा” प्लस “मीगा”, तब बन जाता है – “मेगा” पार्ट्नर्शिप for prosperity। और यही MEGA spirit हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कोप देती है।’

Leave a Reply