Home समाचार तोते की भविष्यवाणी से डरी तमिलनाडु की डीएमके सरकार, पुलिस ने 81...

तोते की भविष्यवाणी से डरी तमिलनाडु की डीएमके सरकार, पुलिस ने 81 वर्षीय बुजुर्ग को हिरासत में लिया

SHARE

तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं और रोड शो ने प्रदेश में एक तरफ माहौल बदल दिया है वहीं सत्ताधारी डीएमके की जान सांसत में है। राज्य में जमीन खिसकता देख डीएमके सरकार तोते के भविष्यवाणी से भी डर गई है। तमिलनाडु के कुड्डालोर में दो ज्योतिषी ने लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन की पार्टी पीएमके (पत्ताली मक्कल काची) के उम्मीदवार की जीत भविष्यवाणी कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों ज्योतिषियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। दिलचस्प यह है कि यही तोता जब डीएमके के जीत की भविष्यवाणी करता है तब कोई कार्रवाई नहीं होती। सोशल मीडिया पर लोगों ने तमिलनाडु पुलिस के इस कृत्य को तानाशाही करार देते हुए आलोचना की है।

तमिलनाडु में तोते की मदद से भविष्यवाणी नई नहीं
तमिलनाडु में तोतों की मदद से भविष्यवाणी नई नहीं है। चुनाव के बीच भविष्यवाणी के इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। इस पूरे मामले के कारण कुड्डालोर सीट भी सुर्खियों में आ गई है। पीएमके ने फिल्म निर्देशन से राजनीति में आए थंकर बचन को कुड्डालोर से टिकट दिया है। कुड्डालोर लोकसभा सीट पर अभी डीएमके का कब्जा है। 2014 में यह सीट AIADMK ने जीती थी। इससे पहले इस सीट से कांग्रेस को जीत मिली थी। इस बार यह सीट बंटवारे में कांग्रेस को मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से इस सीट पर पीएमके के उम्मीदवार लड़ रहे हैं।

तोते को पिंजरा में रखने के कारण की गई कार्रवाई 
दरअसल, पुलिस ने वन विभाग के संज्ञान लेने के बाद दोनों ज्योतिषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। दोनों को तोतों को पिंजरा में रखने के कारण हिरासत में लिया गया। वीडियो में दो ज्योतिषी पुलिस से छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने दोनों भाइयों सेल्वराज और श्रीनिवासन को कुड्डालोर के पास थेन्नमपक्कम में अझगु मुथु अय्यनार मंदिर के पास पकड़ा था। अधिकारी ने बताया कि पिंजरे में बंद चार तोतों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया और बाद में उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि ज्योतिषी भाइयों को बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

डीएमके की जीत की भविष्यवाणी पर नहीं होती कार्रवाई
दिलचस्प बात यह है कि डीएमके के हारने की भविष्यवाणी की गई तो ज्योतिषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई वहीं जब तोते ने डीएमके के जीतने की भविष्यवाणी की तो उस पर कार्रवाई नहीं की गई। नीचे वीडियो में देख सकते हैं वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई तोता ज्योतिषी के पास मौजूद हैं और यह बताने के लिए कहते हैं कि कौन जीतेगा। इसमें ज्योतिषी डीएमके के जीतने की बात कर रहा है। यह वीडियो कब का है यह साफ नहीं है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल 
अब यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा में हैं। ज्योतिषियों के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई पर यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी को तनाशाह करने वाले जरा तमिलनाडु पुलिस के रवैए को देखें। कई यूजर ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

Leave a Reply