तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं और रोड शो ने प्रदेश में एक तरफ माहौल बदल दिया है वहीं सत्ताधारी डीएमके की जान सांसत में है। राज्य में जमीन खिसकता देख डीएमके सरकार तोते के भविष्यवाणी से भी डर गई है। तमिलनाडु के कुड्डालोर में दो ज्योतिषी ने लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन की पार्टी पीएमके (पत्ताली मक्कल काची) के उम्मीदवार की जीत भविष्यवाणी कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों ज्योतिषियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। दिलचस्प यह है कि यही तोता जब डीएमके के जीत की भविष्यवाणी करता है तब कोई कार्रवाई नहीं होती। सोशल मीडिया पर लोगों ने तमिलनाडु पुलिस के इस कृत्य को तानाशाही करार देते हुए आलोचना की है।
तमिलनाडु में तोते की मदद से भविष्यवाणी नई नहीं
तमिलनाडु में तोतों की मदद से भविष्यवाणी नई नहीं है। चुनाव के बीच भविष्यवाणी के इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। इस पूरे मामले के कारण कुड्डालोर सीट भी सुर्खियों में आ गई है। पीएमके ने फिल्म निर्देशन से राजनीति में आए थंकर बचन को कुड्डालोर से टिकट दिया है। कुड्डालोर लोकसभा सीट पर अभी डीएमके का कब्जा है। 2014 में यह सीट AIADMK ने जीती थी। इससे पहले इस सीट से कांग्रेस को जीत मिली थी। इस बार यह सीट बंटवारे में कांग्रेस को मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से इस सीट पर पीएमके के उम्मीदवार लड़ रहे हैं।
181 साल का बुजुर्ग व्यक्ति तमिलनाडु के Cuddalore में सड़क के किनारे तोता लेकर लोगों का भविष्य देखता था
कुछ लोगो ने उस बुजुर्ग व्यक्ति के तोते से पूछा की कौन जीतेगा तब वह तोता भविष्यवाणी किया था इस इलेक्शन में डीएमके हारेगा
फिर क्या था बात ऊपर तक पहुंची और उस बुजुर्ग और उसके… pic.twitter.com/bBYn7ZezUh
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 13, 2024
तोते को पिंजरा में रखने के कारण की गई कार्रवाई
दरअसल, पुलिस ने वन विभाग के संज्ञान लेने के बाद दोनों ज्योतिषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। दोनों को तोतों को पिंजरा में रखने के कारण हिरासत में लिया गया। वीडियो में दो ज्योतिषी पुलिस से छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने दोनों भाइयों सेल्वराज और श्रीनिवासन को कुड्डालोर के पास थेन्नमपक्कम में अझगु मुथु अय्यनार मंदिर के पास पकड़ा था। अधिकारी ने बताया कि पिंजरे में बंद चार तोतों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया और बाद में उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि ज्योतिषी भाइयों को बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
राहुल गांधी के तमिलनाडु में I.N.D.I.A के साथी एमके स्टालिन की सरकार में नफरत की दुकान देख लीजिए।
तमिलनाडु के कुड्डालोर से एक 81 वर्षीय सड़क किनारे तोता ज्योतिषी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके तोते ने भविष्यवाणी की थी कि DMK 2024 का चुनाव हार जाएगी।और वे मोदी को… pic.twitter.com/LbHLzSFWdj
— Mahesh Bhavsar (@imaheshbhavsar) April 13, 2024
डीएमके की जीत की भविष्यवाणी पर नहीं होती कार्रवाई
दिलचस्प बात यह है कि डीएमके के हारने की भविष्यवाणी की गई तो ज्योतिषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई वहीं जब तोते ने डीएमके के जीतने की भविष्यवाणी की तो उस पर कार्रवाई नहीं की गई। नीचे वीडियो में देख सकते हैं वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई तोता ज्योतिषी के पास मौजूद हैं और यह बताने के लिए कहते हैं कि कौन जीतेगा। इसमें ज्योतिषी डीएमके के जीतने की बात कर रहा है। यह वीडियो कब का है यह साफ नहीं है।
Here the person with parrot is predicting DMK win..so is this fine under model.code of conduct pic.twitter.com/5ZCFFAOOQ8
— karupaiah Thevar (@karupaiahthevar) April 10, 2024
सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल
अब यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा में हैं। ज्योतिषियों के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई पर यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी को तनाशाह करने वाले जरा तमिलनाडु पुलिस के रवैए को देखें। कई यूजर ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
यह 81 साल काआदमी सड़क किनारे तोता ज्योतिषी है,कन्नड़ में वे कुड्डालोर तमिलनाडु से गिनी शास्त्र कहते हैं। इसआदमी को उसके घर से खींचकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके तोते ने भविष्यवाणी की थी कि DMK यह चुनाव हार जाएगी।
पर लोकतंत्र को मोदीजी से खतरा है?pic.twitter.com/cqcuejhNld— Bharat Sanghvi Jain ( Modi Ka Parivar) (@rajamaka) April 12, 2024
DMK’s parrot politics is new addition to #Elections2024 but it shows they are scared of #ModiWaveinTN pic.twitter.com/8NBoaaWOHT
— Padmaja 🇮🇳 (@prettypadmaja) April 13, 2024