Home चुनावी हलचल कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है- प्रधानमंत्री...

कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 23 अप्रैल को राजस्थान के टोंक- सवाई माधोपुर में जनसभा को संबोधित किया। यहां की विशाल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए, मुझे कुछ दिन पहले की एक तस्वीर भी याद आ रही है। कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था। कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है। कांग्रेस के राज में अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही रामनवमी बीती है। कांग्रेस के जाने के बाद पहली बार शांति से शोभायात्रा निकली है। कांग्रेस ने तो ‘राम-राम सा’ कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था। कांग्रेस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया था। इसी कांग्रेस पार्टी ने तुष्टीकरण के लिए मालपुरा, करौली, छबड़ा, टोंक, जोधपुर, को दंगों की आग में झोंक दिया था। अब भाजपा सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे। अब आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे- ये भाजपा की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर, उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। दो-तीन दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था। इससे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को इतनी मिर्ची लगी है कि हर तरह वो गालियां देने में टूट पड़े है। उनके एक नेता ने कहा कि एक्सरे किया जाएगा, मतलब आपके घर में अगर बाजरे के डिब्बे के अंदर में भी कुछ रखा है तो वो भी एक्सरे कर के खोजा जाएगा और उनके नेता ने पब्लिकली कहा है कि आपकी सारी संपत्ति जरूरत से ज्यादा जो भी होगा वो उनका कब्जा करेगी। और फिर लोगों को बांट देंगे।’

टोंक की रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है। मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि मुस्लिमों का देश के संसाधनों पर पहला हक है। मनमोहन सिंह जी का ये बयान, संयोग नहीं था और न ही ये अकेला ऐसा बयान था। कांग्रेस पार्टी की सोच, हमेशा से तुष्टिकरण की रही है, वोट बैंक की राजनीति की रही है। सच्चाई ये है कि कांग्रेस और इंडी अलायंस जब सत्ता में था, तो ये लोग दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करके वोट बैंक पोलिटिक्स के लिए उनकी खास जमात को अलग से आरक्षण देना चाहते थे। जबकि संविधान इसके बिल्कुल खिलाफ है। कांग्रेस की इन साजिशों के बीच, मोदी आज आपको खुले मंच से एक गारंटी दे रहा है। दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म नहीं होगा, ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने टोंक में कहा कि एकता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है। जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है। अब भी राजस्थान और यहां के लोगों को बांटने की पूरी कोशिश हो रही है, इससे राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply