प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 20 अप्रैल को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘आजादी के बाद पहली बार ऐसी स्थिति बन रही है कांग्रेस का परिवार इस चुनाव में खुद कांग्रेस को वोट नहीं देगा। क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा। 4 जून के बाद इंडी गठबंधन अपने आप बिखर जाएगा।’
#WATCH नांदेड़, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा। क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं… pic.twitter.com/hAxNsDSDa4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे। जैसे इन्हें अमेठी से भागना पड़ा, आप मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे।’
अमेठी को छला, वायनाड की बारी है,
किसी और सुरक्षित सीट से लड़ने की तैयारी है। pic.twitter.com/B26zvBiVv8— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) April 20, 2024
नांदेड़ की रैली में उन्होंने कहा कि ‘ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इसबार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं। हालात ये हैं कि INDI अलायंस वालों को इस चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर इनके नेता प्रचार करने ही नहीं जा रहे।’
नांदेड़ जनसभा में पीएम मोदी ने कहा- ‘चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं’https://t.co/p8nVQWYei7#Maharashtra #PMModi #INDIAAlliance #BJP #Congress #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/BY6pxarrgC
— ABP News (@ABPNews) April 20, 2024
प्रधानमंत्री ने इसके पहले कहा कि कल देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। मैं वोटिंग करने वाले सभी लोगों को, विशेषकर हमारे फर्स्ट टाइम वोटर को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उनका आभार भी व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो विश्लेषण किया और जो जानकारियां मिल रही हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।
#WATCH महाराष्ट्र: नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। मैं वोटिंग करने वाले सभी लोगों को, विशेषकर हमारे पहली बार के मतदाताओं को बहुत बहुत बधाई देता हूं और उनका आभार भी व्यक्त करता हूं।” pic.twitter.com/DNXeFlzaOq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
नांदेड़ की विशाल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर, किसान के विकास के सामने हमेशा दीवार बनकर खड़ी रही है। आज एनडीए सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है। कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र और खासकर विदर्भ एवं मराठवाड़ा के विकास का दम घोंटने का काम किया है। कांग्रेस के रवैये के कारण यहां किसान गरीब होते गए, उद्योगों से जुड़ी संभावनाएं खत्म होती चली गई, लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा।
कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर, किसान के विकास के सामने हमेशा दीवार बनकर खड़ी रही है। आज NDA सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है: PM मोदी#PMModiInMaharashtra #LoksabhaElections2024 #BJP pic.twitter.com/uhptt9an05
— News18 India (@News18India) April 20, 2024