Home चुनावी हलचल नेहरू ने 16, इंदिरा ने 31, राजीव ने 11 बार बदला संविधान,...

नेहरू ने 16, इंदिरा ने 31, राजीव ने 11 बार बदला संविधान, लेकिन राहुल कह रहा है मोदी ने बदला तो आग लगा देंगे…

SHARE

सोशल मीडिया पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कह रहे हैं कि अगर बीजेपी ने चुनाव जीतने के बाद संविधान को बदला तो इस पूरे देश में आग लगने जा रही है। देखिए वीडियो-

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी आजकल लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी हर रैली में यह कहते दिख रहे हैं कि एक तरफ कांग्रेस है, जो संविधान के लिए लड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा है, जो संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस नेता राहुल हर जगह कह रहे है कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस और बीजेपी संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ इंडी गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी यह भी कह रहे हैं कि ये लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है। संविधान चला जाएगा। गरीबों के हक चले जाएंगे। आरक्षण चला जाएगा। और जो आपका धन है, गरीबों का धन है, किसानों का धन है, मजदूरों का धन है, वो पांच छह लोगों के हाथ में चला जाएगा।

वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सुई संविधान पर अटक गई है और वे बार-बार कह रहे हैं कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई तो वो भारत का संविधान बदल देंगे।

बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत भी की है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी संविधान बदलने जैसा निराधार आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी पर लगातार झूठ बोलने और आदतन अपराधी होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने चुनाव आयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उनसे सख्ती से निपटने का आग्रह किया है। चुनाव आयोग को शिकायत के बाद भी राहुल गांधी के बार-बार संविधान को लेकर भाषण देने पर लोगों ने उनके पिता राजीव गांधी का वो बयान शेयर करना शुरू दिया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि जरूरत पड़ी तो बार-बार संविधान बदलेंगे। देखिए वीडियो-

यूजर्स कह रहे है कि संविधान बदलने पर आग लगा देने की धमकी देने वाले राहुल के परनाना जवाहर लाल नेहरू ने 16 बार, नानी इंदिरा गांधी ने 31 बार और पिता राजीव गांधी ने 11 बार संविधान बदले। ऐसे में लोग संविधान को लेकर दिए गए राजीव गांधी के बयान को सोशल मीडिया पर शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग लोग किस तरह से राहुल को ट्रोल कर रहे हैं।

Leave a Reply