Home समाचार भारत घुसकर मारेगा तो बचाने नहीं आएगा अमेरिका! पीएम मोदी की चेतावनी...

भारत घुसकर मारेगा तो बचाने नहीं आएगा अमेरिका! पीएम मोदी की चेतावनी के बाद अमेरिका बैकफुट पर

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में एक मजबूत सरकार है। आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों के साथ आंख में आंख मिलाकर बात करता है। ऐसे कई अवसर आए हैं जब भारत ने विदेशों में फंसे भारतीयों को मौत के मुंह से सकुशल स्वदेश लेकर आया है। चाहे रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी हो या फिर कतर में मौत की सजा पाए पूर्व नौसैनिकों की सुरक्षित रिहाई हो, यह दुनिया में बढ़ते भारत के दबदबे को दर्शाता है। जो अमेरिका कभी भारत पर धौंस जमाता था आज अपनी औकात समझ रहा है। हाल ही में उत्तराखंड की एक चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा था, ”आज भारत में मोदी की मज़बूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है।” इस पर जब अमेरिकी प्रवक्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत घुसकर मारेगा तो अमेरिका बचाने नहीं आएगा। यही अगर देश में कांग्रेस की सरकार होती तो अमेरिका अब तक भारत को धमका चुका होता।

मजबूत सरकार आतंकवादियों को घर में घुस के मार रहीः पीएम मोदी
उत्तराखंड के ऋषिकेश में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आज देश में एक मजबूत सरकार है। इसके तहत ‘मजबूत मोदी सरकार, आतंकवादियों को घर में घुस के मारा जाता है’। भारतीय तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि 7 दशक बाद जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 निरस्त किया गया। पीएम ने कहा था कि भारत ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि वह सीमा पार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और इस्लामाबाद के साथ संबंधों को सुधारने के लिए वह आतंकवाद को अलग नहीं रख सकता। ऐसा अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी इस्लामाबाद पर है जिसमें कोई आतंक या हिंसा न हो।

भारत-पाकिस्तान के बीच में नहीं पड़ेगा अमेरिकाः मैथ्यू मिलर
व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से पीएम मोदी के बयान पर सवाल पूछा गया। मैथ्यू मिलर से पूछा गया, ”पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने अपने चुनावी अभियानों में कहा कि नया भारत सरहद पार कर आतंकवादियों को मारने में हिचकेगा नहीं। ये एक तरह से कनाडा में निज्जर और पाकिस्तान में हत्याओं की बात को कुबूल कर रहे हैं। क्या ये बयान बाइडन प्रशासन के लिए चिंता की बात है?” इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जैसा की मैं पहले भी कह चुका हूं कि अमेरिका इन सब के बीच में नहीं पड़ेगा. लेकिन हम भारत और पाकिस्तान को आपसी टसल खत्म कर बातचीत से मसले का हल निकालने के लिए कहेंगे।’

पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकी ढेर
ब्रिटिश अखबार ‘दी गार्जियन’ ने 5 अप्रैल को अपनी एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में उन्होंने भारत पर पाकिस्तान में टारगेटेड किलिंग्स करवाने के आरोप लगाए थे। दी गार्जियन का कहना था कि भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर लोगों की हत्याएं करवाई हैं। हालांकि भारत ने दी गार्जियन के इन आरोपों को नकार दिया था। भारत का कहना था कि ये देश की छवि खराब करने के लिए भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है।

भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने 20 हत्याएं करवाईंः दी गार्जियन
दी गार्जियन की रिपोर्ट में लिखा गया था, “2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने 20 हत्याएं करवाईं। इन सभी को भारत अपना दुश्मन मानता था। भारत पर हाल ही में कनाडा और अमेरिका में सिखों की हत्या के आरोप लगे। इसके बाद यह पहली बार है जब किसी भारतीय इंटेलिजेंस ऑपरेटिव ने पाकिस्तान में चलाए जा रहे भारतीय ऑपरेशन पर बात की।”

आतंकवादियों को जवाब देने के नियम नहीं हो सकतेः एस. जयशंकर
बीते दिनों कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान ने हत्याएं करवाने के आरोप भारत पर लगाए गए हैं। भारत ऐसे आरोपों को आधिकारिक तौर पर ख़ारिज करता आया है। हालांकि अब जब चुनावी सभाएं ज़ोरों पर हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं की ओर से सरहद पार ”आतंकवादियों को मारने” जैसे बयान दिए जा रहे हैं। हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, ”उनको (आतंकवादियों) ये नहीं लगना चाहिए कि हम सरहद के उस पार हैं तो कोई हमें छुएगा नहीं। आतंकवादी नियमों से नहीं चलते तो उनको जवाब देने के भी नियम नहीं हो सकते।” छह अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था, ”कोई भी आतंकवादी अगर हमारे पड़ोसी देश से भारत को परेशान करने की कोशिश करेगा, यहां पर आतंकवादी हरकतें करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। यदि वो भागकर पाकिस्तान जाएगा तो वहां घुसकर मारेंगे।”

Leave a Reply