प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश के टॉप गेमर्स से मुलाकात की है। देश के इन 7 शीर्ष गेमर्स से मुलाकात का वीडियो आज 13 अप्रैल को जारी किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने गेमिंग क्रिएटर्स अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, नमन माथुर, तीर्थ मेहता, गणेश गंगाधर और अंशू बिष्ट के साथ गेमिंग इंडस्ट्री की चुनौतियों, संभावनाओं, गेमिंग-गैंबलिंग में अंतर और युवाओं की आकांक्षाओं पर चर्चा की। पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि गेमिंग कम्युनिटी के युवाओं के साथ अद्भुत बातचीत हुई। आपको भी यह देखकर काफी अच्छा लगेगा।
Had a wonderful interaction with youngsters from the gaming community… You would love to watch this! https://t.co/TdfdRWNG8q
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2024
मुलाकात के दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी को पता चला कि एक गेमर गुजरात के भुज का रहने वाले हैं तो उन्होंने मजकिया अंदाज में पूछा कि यह बीमारी भुज में कहां से आई? इस पर सभी गेमर्स मुस्कुरा उठे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान उन्हें कहा कि मैं कलर करके अपने बाल व्हाइट करता हूं ताकि लोगों को लगे कि मैं मैच्योर हूं। इस पर सभी हंसने लगे।
बाचतीच के दौरान प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रियलिटी हेडसेट, पीसी कंसोल और मोबाइल गेमिंग के साथ कई गेम्स में खुद हाथ भी आजमाया। जब गेमिंग क्रिएटर्स ने उन्हें बताया कि साल 2019 के बाद इस क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि इसका मतलब है कि सब कुछ मेरे आने के बाद हुआ।
मोदी सरकार आने के बाद देश में ऑनलाइन गेमिंग का काफी तेजी से विस्तार हुआ है। बताया जाता है कि गेमिंग सेक्टर मीडिया और एंटरटेंनमेंट सेक्टर की चौथी बड़ी इंडस्ट्री है। साल 2023 में गेमिंग इंडस्ट्री का राजस्व 3.1 अरब डॉलर का था, जिसके अगले पांच साल में 2028 तक दोगुना होकर 6 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
देश देश में इस समय गेमिंग कम्युनिटी के सदस्यों की संख्या 45 से 50 करोड़ के बीच है। इसमें से 10 करोड़ से ज्यादा एक्टिव गेमर्स हैं। और प्रधानमंत्री मोदी ने जिन टॉप गेमर्स से मुलाकात की है, उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। यानी प्रधानमंत्री मोदी की इन टॉप गेमर्स के साथ मुलाकात ने उन्हें देश के करीब 50 करोड़ युवाओं से सीधे जोड़ दिया है। अगर इन टॉप गेमर्स के फॉलोअर्स पर नजर डालें तो-
नमन माथुर
नमन माथुर @MortaLyt के यूट्यूब पर 70 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और इनके वीडियो को 1 अरब 31 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
अनिमेष अग्रवाल
अनिमेष अग्रवाल @8bitthug के यूट्यूब पर 10 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और इनके वीडियो को 13 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
मिथिलेश पाटणकर
मिथिलेश पाटणकर @Mythpat के यूट्यूब पर 1 करोड़ 47 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और इनके वीडियो को 3 अरब 37 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 34 लाख फॉलोवर्स हैं।
पायल धारे
देश की पहली टॉप महिला गेमर पायल धारे @PAYALGAMING के यूट्यूब पर 37 लाख सब्सक्राइबर्स है। इनके वीडियो को 36 करोड़ 53 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 31 लाख फॉलोवर्स हैं.
गणेश गंगाधर
गणेश गंगाधर @SkRossi के यूट्यूब पर उनके 1 लाख 58 हजार सब्क्राइबर्स हैं। इनके वीडियो को 2.44 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर 57.6 हजार फॉलोअर्स हैं।
अंशु बिष्ट
अंशु बिष्ट के यूट्यूब पर एक से अधिक चैनल हैं। @GamerFleet के 38 लाख 20 हजार सब्क्राइबर्स हैं। जिसपर 31 करोड़ 36 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि @AnshuBisht यूट्यूब चैनल के 57 लाख 80 हजार सब्क्राइबर्स हैं। GamerFleet के इंस्टाग्राम पर 17 लाख फॉलोवर्स है।
तीर्थ मेहता
तीर्थ मेहता @gcttirth ने 2018 ई-स्पोर्ट्स एशियन खेलों में हर्थस्टोन में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।