Home समाचार जम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, आतंकवाद- अलगाव अब मुद्दे...

जम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, आतंकवाद- अलगाव अब मुद्दे नहीं – प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 12 अप्रैल को जम्‍मू-कश्‍मीर के उधमपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा वापस मिलेगा और विधानसभा चुनाव भी होंगे। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘वह समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। आप अपने विधायक, अपने मंत्रियों से अपने सपने साझा कर सकेंगे।’

उधमपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘ये परिवारवादी पार्टियां विकास की भी विरोधी है और विरासत की भी विरोधी है। आपने देखा होगा कि कांग्रेस राम मंदिर से कितनी नफरत करती है। कांग्रेस और उनकी पूरी इकोसिस्टम अगर कहीं मुंह से राम मंदिर भी निकल गया तो चिल्लाने लग जाती है, रात-दिन चिल्लाती है कि राम मंदिर बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा है। राम मंदिर ना चुनाव का मुद्दा था, ना चुनाव का मुद्दा है और ना कभी चुनाव का मुद्दा बनेगा। ये कांग्रेस वाले, इंडी गठबंधन वाले इसे चुनाव का मुद्दा कहते हैं। उनके लिए ये चुनावी मुद्दा था, देश के लिए ये श्रद्धा का मुद्दा था। ये धैर्य की विजय का मुद्दा था। ये आस्था और विश्वास का मु्द्दा था। ये 500 वर्षों की तपस्या का मुद्दा था।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है। इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है। ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता, कोर्ट ने जिसे सजा की है, जो जमानत पर है, ऐसे मुजरिम के घर जाकर के सावन के महीने में मटन बनाने का मौज ले रहे हैं इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर के देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘नवरात्र के दिनों अपना नॉनवेज खाना आप किस मंशा से वीडियो दिखा-दिखा कर के? लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचा करके किसको खुश करने का खेल कर रहे हो? ये लोग ऐसा जानबूझकर इसलिए करते हैं ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो। ये इसलिए होता है, ताकि एक बड़ा वर्ग इनके वीडियो को देखकर चिढ़ता रहे, असहज होता रहे। तुष्टिकरण से आगे बढ़कर ये इनकी मुगलिया सोच है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं। तब माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी। आज स्थिति एकदम बदल गई है। आज जम्मू-कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है। इसलिए आज जम्मू-कश्मीर के चप्पे-चप्पे से एक ही गूंज सुनाई दे रही है – फिर एक बार मोदी सरकार।’

उधमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि ये चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। और सरकार जब मजबूत होती है, तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है। 10 साल के अंदर-अंदर जम्मू-कश्मीर पूरी तरह बदल चुका है। सड़क, बिजली, पानी, यात्रा, प्रवास ये सब तो है ही। लेकिन सबसे बड़ी बात है, जम्मू-कश्मीर का मन बदला है। निराशा से आशा की ओर बढ़े हैं, जीवन पूरी तरह विश्वास से भरा हुआ है। इतना विकास यहां हुआ है, चारो तरफ विकास हो रहा है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण की गारंटी दे रहा है। लेकिन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, जम्मू-कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहती हैं। इन ‘परिवार-चलित’ पार्टियों ने, जम्मू कश्मीर का जितना नुकसान किया, उतना किसी ने नहीं किया है। यहां तो पॉलिटिकल पार्टियों का मतलब- Of the family, By the family, For the family. सत्ता के लिए इन्होंने जम्मू कश्मीर में 370 की दीवार बनाए रखी। आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। इतना ही नहीं उस मलबे को भी जमीन में गाड़ दिया है।

Leave a Reply