Home समाचार कांग्रेस का देशद्रोही चरित्र देखिए, भारत का समर्थन करने वाले इजराइल से...

कांग्रेस का देशद्रोही चरित्र देखिए, भारत का समर्थन करने वाले इजराइल से नफरत और भारत का विरोध करने वाले तुर्की से खुल्लम खुल्ला प्यार

SHARE

कांग्रेस का देशद्रोही चरित्र एक बार फिर सामने आया है। पार्टी के नेताओं का भारत का समर्थन करने वाले इजराइल से नफरत और विरोध करने वाले तुर्की से खुल्लम खुल्ला प्यार जगजाहिर है। इसका एक और सबूत राहुल गांधी के करीबी सलमान निजामी के ताजा ट्वीट से मिलता है। निजामी इजरायल से नफरत की बात खुलेआम स्वीकार रहा है।

कांग्रेसी और उसके सहयोगी नेता आतंकियों और संदिग्ध संगठनों से साठगांठ और सहानुभूति रखने के लिए हमेशा से ही चर्चित रहे हैं। सत्ता के के लिए वे भारत विरोधी ताकतों से भी हाथ मिलाने के लिए तैयार हो जाते हैं। देश में सिमट रही कांग्रेस ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने वाले देश तुर्की में अपना दफ्तर खोला। अनादोलू एजेंसी की खबर के अनुसार तुर्की में यह दफ्तर को इस्ताम्बुल में खोला गया। मोहम्मद युसूफ खान को इस दफ्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मोहम्मद युसुफ खान तुर्की में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।

तुर्की ने यूएन में ना सिर्फ कश्मीर मुद्दा उठाकर भारत के आंतरिक मामले में दखल दिया था बल्कि कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन की बात भी कही थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया और तुर्की की कंपनी के साथ दो अरब डॉलर से ज्यादा की डील पर रोक लगा दी। इकनॉनिक टाइम्स के अनुसार पिछले साल विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को तुर्की न जाने और वहां की यात्रा करने वाले को सावधानी बरतने की सलाह दी थी।

कई और ऐसी घटनाएं हैं, जिनसे साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता राष्ट्रविरोधी रही है-

*राहुल गांधी ने ट्वीट में जम्मू-कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा
*राहुल के बयान को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में बनाया था हथियार
*पुलवामा और मुंबई हमले पर किया पाकिस्तान का बचाव
*राहुल ने आतंकी सरगना मसूद अजहर को कहा ‘जी’
*पाकिस्तान से अय्यर ने कहा – हमें ले आइए, मोदी को हटाइए
*पूर्व पीएम मनमोहन ने पाकिस्तान उच्चायुक्त से की गुप्त मंत्रणा
*पार्टी ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध
*कुख्यात आतंकियों के लिए पार्टी नेताओं ने बहाए आंसू
*डोकलाम मामले पर पार्टी ने किया सरकार के स्टैंड का विरोध

Leave a Reply