Home समाचार झूठ फैलाते पकड़ा गया The Hindu अखबार

झूठ फैलाते पकड़ा गया The Hindu अखबार

903
SHARE

प्रोपोगैंडा करने और फेक न्यूज़ फैलाने के लिए कुख्यात The Hindu अखबार ने फेक न्यूज पब्लिश कर एक बार फिर लोगों को भरमाने और बरगलाने की कोशिश की है। The Hindu अखबार ने लद्दाख और पैंगांग त्सो झील के बारे में फेक न्यूज से सनसनी फैलाने की कोशिश की। अखबार ने दावा किया कि चीनी सैनिकों ने घुसपैठ कर भारतीय इलाके पर कब्जा कर लिया है। पीआईबी फैक्ट चेक में इसे पूरी तरह से गलत पाया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने लताड़ लगानी शुरू कर दी।

Leave a Reply